Kids and their thinking
Photo by DinosaursAreNotDead
Writer, Author, Cartoonist, Social Worker, Blogger and a renowned YouTuber
By Monica Gupta Leave a Comment
Photo by DinosaursAreNotDead
By Monica Gupta Leave a Comment
Happiness
आज सुबह मेरी सहेली मणि भागी भागी मेरे पास आई और मेरा हाथ खीचंती हुई अपने घर ले गई और मुझे अपने बगीचे के एक गमले के पास खडा कर दिया.
मैं इससे पहले कहती कि क्या हुआ अचानक मैं हैरान रह गई और मुंह से निकला अरे वाह !! इतने सारे !!
असल में, कुछ दिन पहले मौसम बदला था तो मणि ने तुलसी का पौधा लगाया था. कुछ दिन तो चला फिर न जाने वो सूख गया. इस पर मणि बहुत उदास हो गई. उसकी Happiness गायब हो गई और आखों से झर झर आसूं भी बह रहे थे.
मैने समझाया कि कोई बात नही दूसरा ले आएगें. कई बार पौधा ही सही नही होता. इस पर भी वो चुप ही रही. दो तीन दिन वो उदासी के मारे गमले के पास तक नही गई. आज सुबह जब वो गमले से सूखा पौधा निकालने गई तो उसने देखा कि छोटे छोटे तुलसी के पौधे गमले मे लग गए है… बस तभी वो Happiness में भगती हुई आई और मुझे खींच कर ले गई थी.
आसूं आज भी उसकी आखों मे थे पर खुशी के !!! सच … छोटे छोटी खुशियां Happiness जिंदगी मे बहुत मायने रखती है … !!!
By Monica Gupta Leave a Comment
अगर किसी से कोई मन मुटाव है तो बजाय उधर उधर बात करने के सीधे उसी से बात करे तो यकीनन आपकी बात का सही हल निकल जाएगा अन्यथा लोग तो मजे लेते ही हैं
मणि का अपने बेहद नजदीकी रिश्तेदार से कुछ मनमुटाव हो गया. असल मॆं, मणि ने नया घर बनवाया था और उस बेहद करीबी जानकार ने उसे बधाई तक नही दी.इससे उसमे मन में बहुत गुस्सा था वो दूसरे शहर रहती है इसलिए बहुत समय से बात भी नही हुई पर दिल में गुस्सा बहुत था. एक दिन वो धूप मे बैठी सोच ही रही थी.
तभी एक अन्य जानकार उसे बधाई देने घर आए. चाय पानी पीने के बाद बातों बातों में मणि ने अपने दिल की बात उन्हें बता दिया और नाराजगी भी जाहिर कर दी.
वो एक दूसरे को जानते थे इसलिए बात जरा सा नमक मिर्च लगा कर उस महिला तक पहुंच गई. फिर वो महिला अपने बारे मे सुन कर कहां चुप रहने वाली थी उसने भी दो चार बातें मणि के लिए सुना दी और माध्यम बनी वही महिला. उस महिला ने वो ही बात को और जायकेदार बनाने के लिए गरम मसाला भी डाल दिया कुल मिला कर आग मे घी का काम किया और सम्बंध बनने के बजाय टूटते चले गए. गलती कहां हुई किससे हुई कुछ पता नही चला पर तनाव बहुत बढ गया और मणि का ब्लड प्रैशर भी .. !!
अचानक दरवाजे पर दस्तक हुई और मणि नींद से उठी. अरे वो तो सो गई थी और ये सब सपना था. उसने निश्चय किया कि वो खुद ही उसे फोन करेगी … मणि ने फोन मिलाया और उसने उठाया. मणि ने सीधा बोला मैं बहुत नाराज हूं .. इस पर वो बोली sorry दी. असल में, घर पर कोई समस्या आन खडी हुई थी इसलिए फोन नही कर पाई और फिर दोनों सहेलियो का वार्तालाप पुन चालू हो गया
कहने का अर्थ यही है कि अगर किसी से कोई मन मुटाव है तो बजाय उधर उधर बात करने के सीधे उसी से बात करे तो यकीनन आपकी बात का सही हल निकल जाएगा अन्यथा लोग तो मजे लेते ही हैं तो अब तो आप समझ ही गए होंगें इसलिए Be careful .
Photo by vvvyvyyy
By Monica Gupta Leave a Comment
बच्चों का अपने मम्मी पापा के प्रति प्यार …
जहां माता पिता में अपने बच्चों के प्रति भावनाए होती हैं वही बच्चों में भी अपने माता पिता के प्रति भावनाए होती हैं.
बहुत दिनों के बाद मणि का बेटा दो दिन के लिए घर आया. नौकरी में इतना व्यस्त हो गया है कि कई कई बार तो बहुत बहुत दिन फोन पर बात ही नही हो पाती.मणि उसकी आवभगत में जुटी थी. नाश्ते के बाद प्लेट उठा कर रसोई के जा ही रही थी कि बेटे ने आवाज देकर उसे रोका .अपना बैग खोला और बोला आखॆ बंद करो आपके लिए कुछ है. फिर मणि के हाथ कुछ पकडा दिया. हाथ मे लेते ही मणि चौंक गई और आखें खोलती हुई बोली अरे !!!
इतने साल हो गए ..
इसका क्या करुगी.. भूल भाल गई हूं सब !!बेटे ने कहा जब बचपन में आप हमे बजा कर सुनाती थीं तो आप खुद ही कहती थीं कि एक बार बजाना आ जाए तो जिंदगी भर नही भूल सकते ..
मणि ने भी जानॆ अनजाने माउथओरगन होठों से लगा लिया .वही मणि मुझे दिखाने लाई थी और डबडबाई आखें, खुशी … उससे कुछ बोला ही नही जा रहा था. मैं उसकी तरफ देख कर सोचे जा रही थी बहने दे ये आसूं … .. सच, छोटी छोटी खुशियों में Feelings में कितना सारा प्यार अपनापन और अहसास छिपा होता है देख रही हूं..
Feelings पर अगर आपका भी कोई अनुभव हो तो जरुर बताईगा !!!
By Monica Gupta Leave a Comment
By Monica Gupta Leave a Comment
Hetvi Pareek … Child Artist
जिन्हे सपने देखना अच्छा लगता है उन्हे रात छोटी लगती है, जिन्हें सपने पूरा करना अच्छा लगता है उन्हे दिन छोटा लगता है…..!!! ऐसे ही अपने नन्हे मासूम सपने पूरे करने मे जुटी है आठ साल की हेतवी पारिख. जी, हां, वही हेतवी पारिख जिन्हे आप आजकल सब टीवी के बहुचर्चित धारावाहिक “लापतागंज” मे भाग्यलक्ष्मी के किरदार के रुप मे देख रहे हैं. जैसे अपने किरदार मे उसने सब मन मोह लिया ठीक वैसे ही मीठी मुस्कान और प्यारी सी आवाज लिए वो हम सब के दिलों में कब घर कर गई पता ही नही चला.
Hetvi Pareek … Child Artist “बालिका वधू”,”रिंग रांग रिंग”,”हारर नाईटस” आदि धारावाहिको के साथ साथ अनेको विज्ञापनों जैसे लाईफ बाय, हिप्पो चिप्स,कोलगेट, युनिसेफ, नूडल्स आदि में नन्ही हेतवी अपना ध्यान हमारी और आकर्षित कर रही है. प्यारी सी हेतवी से जब बात करने का मौका मिला तो उन्होने मासूमियत से सारे जवाब देने शुरु किए. मुस्कुराते हुए बताने लगी कि उनका जन्म मुम्बई मे 29 दिसम्बर 2004 को हुआ. वो अपने मम्मी पापा की इकलौती बेटी है और वो अभी तीसरी क्लास मे पढ रही है. इसी बीच उनकी मम्मी तृप्ति जी भी आ गई. मेरे पूछ्ने पर कि टीवी सीरियल मे काम करने का कैसे विचार बना. क्या कोई परिवार मे भी हैं जो पहले से ही इस क्षेत्र मे काम कर रहे हैं.
उन्होनें बताया कि उनका कोई फिल्मी बैकग्राऊंड नही है और ना ही कोई गाड फादर हैं. असल मे, जब हेतवी छोटी थी तो सभी कहते थे कि यह बहुत ही प्यारी है इसे अभिनय के क्षेत्र मे आना चाहिए. पहले तो ज्यादा ध्यान नही दिया पर दोस्तों के बार बार कहने पर उन्होनें एक बार कोशिश करने की सोची. पर राह आसान नही थी. बहुत जगह गए. आडीशन दिए.कुल मिलाकर यह ये कहे कि बहुत धक्के खाए तो गलत नही होगा. जब ट्राई करना शुरु किया तब ये तीन साल की थी. दो साल बीत गए पर कही से आशा की किरण नही नजर आई. तृप्ति जी बताए जा रही थी कि बस उन्होने हिम्मत नही हारी और एक दिन आया जब हेतवी 5 साल की उम्र मे कैमरे के आगे अपना पहला शाट दे रही थी.वो पल सबसे ज्यादा खुशी का पल था जब आज भी वो पल आखों के सामने आ जाता है तो आखॆ खुद ब खुद नम हो जाती हैं.
एक वो दिन था और आज का दिन है. आठ साल की हेतवी शूटिंग मे पूरी तरफ से व्यस्त है.पास मे बैठी Hetvi Pareek शरारत कर रही थी तो मैने पूछा कि जब रिकार्डिंग होती है तब पढाई कैसे करती हो इस पर वो बोली कि कभी कभी स्कूल मिस हो जाता है पर जब पेपर होते हैं तब वो उन्हे नियमित रुप से देती है और तब कोई शूटिंग नही करती.
मेरे पूछने पर कि कभी रिकार्डिंग के दौरान मजेदार बात हुई जिसे याद करके बहुत हंसी आती हो. इस पर उसने एक पल सोचा फिर जोर जोर से हंसते हुए बताने लगी कि कुछ समय पहले लापतागंज की रिकार्डिंग चल रही थी और उसका सोने का सीन था. उसे आखे बंद कर सोने को कहा गया और वो सचमुच मे ही सो गई. सीन खत्म होने के बाद सब उसे उठा रहे थे और वो मजे से सोए जा रही थी. उसकी प्यारी प्यारी बाते सुन कर सच मे बहुत मजा आ रहा था. मैने हेतल से फिर पूछा कि खाने मे क्या पसंद है इस पर वो तपाक से बोली पिज्जा और चाईनीज. मैने भी तपाक से पूछ लिया और दूध पीना कैसा लगता है इस पर वो बोली तो कुछ नही पर उसके हाव भाव से मै समझ गई थी कि और बच्चो की तरह वो भी दूध के नाम से कोसो दूर भागती है.
तृप्ति जी ने बताया कि 6 से 8 घंटे की शूटिंग के दौरान वो घर का खाना, फल और जूस सेट पर ले कर जाती हैं ताकि समय समय पर उसे दे सके. तब वो मना नही करती और चुपचाप ले लेती है. हेतवी साथ ही बैठी सारी बाते सुन रही थी मैने पूछा कि अब तक का सबसे अच्छा रोल कौन सा लगता है इस पर वो बोली कि वैसे तो सभी अच्छे लगते हैं पर लापतगंज करते हुए बहुत मजा आ रहा है. वहां बहुत मस्ती भी करते है. खासकर एक ऐपिसोड था जिसमे सीरियल “चिडिया घर” और “लापतागंज” मिला कर एक घंटे का बनाया था उसमे उसने अपनी मम्मी यानि इन्दुमति का किरदार निभाया था. जिसकी सभी ने बहुत प्रशंसा की थी.
बताते बताते वो मानो उसी की यादो मे खो गई. मैने उसे उन यादो से बाहर निकाला और पूछा कि उसके पसंदीदा हीरो और हीरोईन कौन है. मुस्कुराते हुए वो बोली कि करीना, कैटरीना और आमिर, सलमान और शाहिद अंकल बहुत ही पसंद हैं और बहुत मन है कि इन सभी के साथ एक बार जरुर काम करे वैसे काजोल आंटी के साथ तो नूडल्स के विज्ञापन मे काम किया ही था. तब सच मे बहुत अच्छा लगा था. हेतवी की मम्मी ने बताया कि जो भी रोल इसे दिया जाता है उसे पूरी मेहनत और लग्न के साथ निभाती है और हर समय एक जोश मे रहती है. बात चाहे पढाई की हो या रिकार्डिंग की. दोनो तरफ पूरा ध्यान रहता है. खुशी इस बात की भी है कि पढाई मे भी उतना ही बेहतर नतीजा लाती है और स्कूल मे सब इसे बहुत प्यार करते हैं.
सच मे, Hetvi Pareek की प्यारी प्यारी बाते सुन कर जाने का मन तो नही कर रहा था पर उसकी शूटिंग थी और तैयारी भी करनी थी. जाने से पहले मैने एक बात उससे जरुर पूछी कि वो अपनी उम्र के बच्चो को क्या मैसेज देना चाहेगी इस पर वो बोली कि किसी भी काम की टॆंशन नही लेनी चाहिए. जिस काम का करने का मन हो वो जरुर करना चाहिए. मेहनत से काम करते रहना चाहिए. फिर उसका रिजल्ट हमेशा अच्छा ही आएगा. वाकई मे, उसने बिल्कुल सही कहा. आज नन्ही हेतवी धारावाहिक, विज्ञापनो के साथ साथ दो फिल्मे भी कर रही है. पापा मम्मी की लाडली हेतवी भी दिन रात मेहनत, लग्न और सच्चाई से काम करती रहे और ईश्वर करे कि जिस मुकाम पर वो पहुचनां चाहे उसे सफलता मिले.
नन्ही ,प्यारी सी Hetvi Pareek … Child Artist को ढेर सारी शुभकामनाएं !!!!
Blogging Tips in Hindi Blogging यानि आज के समय में अपनी feeling अपने experience, अपने thoughts को शेयर करने के साथ साथ Source of Income का सबसे सशक्त माध्यम है जिसे आज लोग अपना करियर बनाने में गर्व का अनुभव करने लगे हैं कि मैं हूं ब्लागर. बहुत लोग ऐसे हैं जो लम्बें समय से […]
GST बोले तो – चाहे मीडिया हो या समाचार पत्र जीएसटी की खबरे ही खबरें सुनाई देती हैं पर हर कोई कंफ्यूज है कि आखिर होगा क्या ? क्या ये सही कदम है या देशवासी दुखी ही रहें … GST बोले तो Goods and Service Tax. The full form of GST is Goods and Services Tax. […]
सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन – Social Networking Sites aur Blog Writing – Blog kya hai .कहां लिखें और अपना लिखा publish कैसे करे ? आप जानना चाहते हैं कि लिखने का शौक है लिखतें हैं पर पता नही उसे कहां पब्लिश करें … तो जहां तक पब्लिश करने की बात है तो सोशल मीडिया जिंदाबाद […]