क्लिक करिए और सुनिए 2 मिनट और 7 सैंकिंड का ऑडियो एक बहाना बीमारी के नाम
एक बहाना बीमारी के नाम
बीमार होना वाकई में अच्छा है … क्या … ह ह अरे हैरान होने की जरुरत नही … मैं सच कह रही हूं और आप भी मेरी बात से सहमत होंगे …
बेशक, बेशक बीमार होना किसी को भी अच्छा नही लग सकता बीमार होना यानि मुसीबतों का पहाड टूट पडना. डाक्टर के लम्बी लाईन, फिर ढेर सारे टेस्ट और फिर महंगी दवाईयां और दवाई के आफ्टर ईफेक्टस … इतना सब कुछ होते हुए भी बीमार होना हमे प्रिय है …बल्कि ये कहना चाहिए कि बेहद प्रिय है वो ऐसे कि बच्चा अगर बाहर जॉब कर रहा है तो मां ये कहेगी कि अगर छुट्टी नही मिल रही तो मेरी बीमारी की बहाना ले कर आजा, मेरे बच्चे… !!!
या बाहर बरसात हुई मौसम चाऊ माऊ हुआ तो मन यही करता है कि आज आफिस न जाया जाए .. long drive पर जाया जाए फिर boss के सामने बस यही बहाना होता है सर अचानक तबियत खराब हो गई आक्छी आक्छी करेंगें और बोलेंगें कि बुखार हो गया.
वही बच्चे ने अगर स्कूल का होमवर्क न्ही किया तो सुबह सवेरे पेट दर्द होना ही होना है छुट्टी लेनेके लिए …
अब हमारे नेता भी कम नही वैसे विदेशी दौरे पर रहेंगें पर जहा गलत काम किया घोटाला किया और जेल जाने की नौबत आई वही दौरे पडने शुरु हो जाते हैं कि बहाना हाय दिल में दर्द हो रहा है .. हाय सास नही आ रही .. बैचेनी हो रही है… वगैरहा वगैरहा और इतना ही नही आप अपनी बीमारी की पोस्ट जरा सोशल नेट वर्किंग जैसे कि फेसबुक पर तो डालिए तो सही कमेंटस की भरमार लग जाएगी get well soon, love you और फूल, फल और भी न जाने क्या क्या कमेंटस मिलेगें … और इसी बहाने नए और केयरिंग दोस्त भी बन जाएगें …
तो देखा बीमार होना कितना सुखकर है ओह … वन सैकिंड कोई मैसेज आया है मोबाईल पर … बीबी जी आज मेरी तबियत ठीक नही बुखार है काम पर नही आप पाउगी आपकी काम वाली प्यारी…
हे भगवान ये बीमारी और बहाने …… ओह अचानक सिर दर्द हो गया … अरे ये सच वाला है झूठ मूठ वाला नही है … चलिए आपसे फिर जल्द मिलूगी एक नए बहाने ओह मेरा मतलब नए टॉपिक के साथ तब तक…. खुश रहिए मुस्कुराते रहिए.
एक बहाना बीमारी के नाम
बाय बाय