वास्तु टिप्स फॉर होम – सुख शांति समृद्धि के लिए ये उपाय क्या सही है . vastu tips for home – घर पर कबूतर का घोंसला नही होना चाहिए अशुभ होता है माना जाता है कि इससे घर में बड़ी मुसीबत आती है।
वास्तु टिप्स फॉर होम – सुख शांति समृद्धि के लिए ये उपाय क्या सही है
कल ही मैं नेट पर वास्तु टिप्स पढ रही थी … बहुत interesting topic है … उसमे कुछ बाते लिखी हुई थी कि अगर ये ये करेंगें तो घर में सुख समृद्धि आएगी कुछ बाते मैने पढी उनसे मैं पूरी तरह सहमत थी … जैसा कि पेंट पुराना न हो रंग-रोगन पुराना न पड़े.
घर के नल टपकते हों तो मरम्मत करवा लेनी चाहिए
फ्यूज बल्ब भी नही होने चाहिए अगर हों तो बदलवाने जरुरी हैं,
अगर शीशे का , खिड़कियों के टूटे कांच हो तो बदल देना चाहिए
घर में मकडी के जाला न लगा हों और
टूटे-फूटे बर्तन न हो घर में टूटे-फूटे बर्तन रखने से वास्तु दोष भी होता है।
पलंग टूटा नही हो
घर की छत पर कबाड़ और व्यर्थ की चीजें नहीं रखनी चाहिए।
गंदगी न हो शौचालय की स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए सारी बातें सही लगी
मैं सारी बातों से सहमत थी बस एक बात पर ध्यान अटक गया और वो था कि घर पर कबूतर का घोंसला नही होना चाहिए अशुभ होता है माना जाता है कि इससे घर में बड़ी मुसीबत आती है।
अब इस बारे में मैने बहुत दोस्तों से भी राय ली कि क्या घर पर लगा घोंसला हटा देना चाहिए क्योकि उसमे अंडे भी है … और सभी ने यही कहा कि घोंसला नही हटाना चाहिए … हमें इन पक्ष्हियो की सेवा करनी चाहिए ना कि घर उजाड देना चाहिए क्या करें क्या न करें ये कैसी मुश्किल हाय … आप बताईए कि आप क्या कहते हैं बाकि सारी बातों से मैं सहमत हू बस एक बात से असहमति है कि घोंसला हटा देना चाहिए … आप बताईए आपका क्या विचार है … ऐसे मे क्या करना चाहिए को बदलना भी चाहिए.
घर वास्तु टिप्स , मकान के वास्तु टिप्स , वास्तु टिप्स फॉर होम , वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सुख-समृद्धि कैसे आएगी , vastu shastra ke anusar ghar ka naksha , घर का वास्तुशास्त्र ,
वास्तु के अनुसार घर कैसा हो , vaastu ke anusar ghar kaisa hona chahiye, वास्तु के नियम , वास्तु सुझाव : घर में धन, समृद्धि और खुशहाली , Hindi Vastu Tips: Money, Wealth, Prosperity in House, किन बातों का ख्याल रखना चाहिए,
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply