शौचालय बनाम शहरी वॉशरुम
वॉशरुम और स्वच्छ्ता. आईए सुनिए 1 मिनट और 49 सैंकिंड की ऑडियो स्वच्छता के बारे में और जानिए कि शौचालय बनाम शहरी वॉशरुम की स्वच्छता कितनी जरुरी है. हम स्वच्छ्ता के प्रति कितने जागरुक हैं!!
सफाई वॉशरुम की – सोच को बदलो भई
मोनिका गुप्ता का नमस्कार !! वॉशरुम और स्वच्छ्ता … मैं अपनी एक जानकार के घर गई हुई थी पता लगा उसके घर मेहमान आने वाले हैं और वो अपना ड्राईंग रुम सजाने में जुटी हुई थी. अलमारी से और बैड के अंदर से डेकोरेटिव सामान निकाल कर सजा रही थी. परदे बदले रसोई के झाडन और तौलिए बदले और धोने का सामान सारा बाथरुम में फेंक दिया जहां घर को सुगंध से महका दिया वही अपने washroom को साफ तक करने की जरुरत नही समझी ..
क्या होगा अगर आए हुए guest को wash room की जरुरत पडेगी तो क्या सोचेगें कि कैसे लोग हैं घर इतना सुंदर और bathroom इतना गंदा.
आमतौर पर हम ऐसे ही हैं घर चमका देंगें पर वाश रुम को कमरा नही समझते उसे साफ करने की जरुरत ही नही समझते जबकि ये गलत है हमारे घर का सबसे खास कमरा होता है हमारा वाशरुम. चाहे हमारा bathroom 2 लाख रुपये का बना हो या पचास हजार का बेशक, उसमे महंगे साबुन, शैम्पू रखे हो पर अगर वो साफ ही नही होगा तो excuse me अपने घर को महंगे perfume से महकाना बेकार है..
वाश रुम को साफ सुथरा रखना हमारा पहला कर्तव्य होना चाहिए. मैं आपको एक बात बताऊ मेरी सहेली जब भी फाईव स्टार जाती है तो सबसे पहले अपनी खूबसूरत सी सैल्फी मुझे भेजती है और वो सैल्फी होती है वहां के बाशरुम की.
मैने भी बहुत बार देखा है अकसर गर्ल्ज वाशरुम इस्तेमाल करने नही बल्कि सैल्फी के लिए जाती है… यकीनन स्वच्छता हमेशा आकर्षित करती है तो क्या सोचा … अरे सैल्फी का नही स्वच्छता का …हे भगवान !!
चलिए सोचिए सोचिए कल फिर मिलूगी एक और स्वच्छता ओह मेरा मतलब एक और टोपिक के साथ तब तक सफाई रखिए और खुश रहिए बाय
मोटिवेशनल विचार – एक टॉनिक ऐसा भी – Monica Gupta
कुछ देर पहले मेरी सहेली मणि का फोन आया और बोली कि जब तुझे cold, cough और बुखार हुआ था तो कौन से ऎंटीबायोटिक ली थी क्योकि उसकी भी वैसी ही तबियत खराब हो गई है … अरे … मैने कहा बिना डाक्टर को दिखाए दवाई नही लेना मैं आती हूं अभी …वैसे हम लोगो में tolerance नाम की चीज बची ही नही जरा भी दर्द हुआ नही कि pain killer या एंटीबायोटिक गटक ली.. read more at monicagupta.info
Leave a Reply