What to Do during School Holidays – बच्चों की छुट्टियों में क्या करें – #ParentingVideosInHindi – Monica Gupta – How to Keep Kids Busy – What to Do in School Holidays – छुटटियों का नाम सुनते ही बच्चों के चेहरे खुशी से चमकने लगते हैं इतनी बडी smile आ जाती हैं वही ज्यादातर parents के चेहरे लटक जाते हैं… उन्हें tension होना शुरु हो जाता है कि क्या करेंगें बच्चे सारा दिन शरारत करेंगें शोर मचाएगें सिर खाएगें… और मेरे पास भी बहुत सारे मैसेज आते हैं कि आप बताईए क्या करें हम .. ??
What to Do during School Holidays – बच्चों की छुट्टियों में क्या करें –
ऐसे में मैंने कुछ वीडियोज तो बनाई भी हैं कुछ वीडियोज में गेम्स भी बताए कि किस तरह से बिजी रखें फिर भी और बताईए और क्या कराए जानना चाहते हैं
तो मैं आप उन्हीं पेरेंटस से बात कर रही हूं… जो छुट्टियों को लेकर इस तनाव में है जिन्हें समझ नही आ रहा कि क्या करें.. कि क्या कराएं… !!
मेरा ये मानना है कि छुट्टियां एक तरह का अपनेपन का अहसास करवाती हैं जहां पेरेंट्स के पास बच्चों के समय नही होता वही छुट्टी लाती है ढेर सारा समय.. समय आपस मे बैठ कर बाते करने का नई नई चीजे सीखने का…
छुट्टी का हम पूरा लाभ उठा सकते हैं पर दिक्कत पता है कहां आती है
दिक्कत आती है कि ज्यादातर पेरेंटस अपने कम्फर्ट जोन में ही रहना चाहते हैं… उनके लिए इजी है कि बच्चा सुबह स्कूल जाए शाम को वापिस आए… बस.. ताकि उन्हे आराम मिलता रहे पर छुट्टी यानि उनकी बे आरामी..
यानि जो रुटीन है वो सेट है अब हर समय उन्हें बिजी रहना पडेगा.. आराम नही मिलेगा.. इसेलिए बच्चोंं को टीवी भी देखने देते हैं गप्पे मारने को नही मिलेगा.. और परेशान हो जाते हैं कि क्या करें !!
ऐसे में आसान यही लगता है कि चलो टीवी देख लो या मोबाईल कर लो… कि चलो आराम मिलेगा…
पर अगर सही मायनो में बच्चों की छुटटियां यादगार बनानी है तो अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर बच्चों को नया सीखाईए..
पेरेंटस का कम्फर्ट जोन से बाहर आना .. इसका मतलब होता है कि जिस आराम मे हम पेरेंटस हैं उससे बाहर आकर बच्चों को क्रिएटिव बनाएं..
बच्चों को लेकर जाईए हॉबी क्लास, बच्चों को सुनाईए प्रेरक कहानियां
परिवार की वेल्यू करना सीखाईए संस्कार दीजिए..
नाना नानी, दादा दादी से कैसे मिलकर रहा जाता है ये सीखाईए..
समाज में कैसे रहा जाता है ये सीखाईए..
भाई बहन कैसे मिलजुल कर रहते हैं ये सीखाईए..
लडकियों का आदर सम्मान करना चाहिए ये सीखाईए…
सच्चाई और ईमानदारी आज के समय कितनी जरुरी है.. ये सीखाईए
कितनी चीजे हैं बताने को, सीखाने को… और हम पूछते हैं कि क्या करवाएं !! खुद निकलिए कम्फर्ट जोन से बाहर
जिस दिन आप बच्चों की छुटिटियों को लेकर खुश हो गए उत्साहित हो गए समझ लीजिए आप कम्फर्ट जोन से बाहर आ गए हैं..
वैसे आप बताईए कि आप बच्चों की छुटिटियो को लेकर क्या सोच रखते हैं ??
Leave a Reply