Discipline में रहना कितना जरुरी है – Importance of Discipline in Student Life – power of discipline – Discipline में रहने से सफलता ही मिलती है. जहां पैरेंटस को शिकायत रहती है कि उनके बच्चे कहना नही मानते वही teenagers को भी शिकायत रहती है कि पापा मम्मी बहुत ज्यादा अनुशासन में रखते हैं. अगर कमरे का पंख चलता ही छोड गए. लाईट बंद नही की.. Main Gate सही से बंद नही किया तो बहुत नाराज हो जाते हैं. बडे हो गए हैं!! इतना भी क्या है बिजली का बिल कितना ज्यादा आ जाएगा .. ऐसी कंजूसी भी अच्छी नही … मार्डन हैं हम … !!
Discipline में रहना कितना जरुरी है – Importance of Discipline in Student Life
तो मेरी बात उन टीन एजर्स से कि गुस्सा को थूक दीजिए… और चेहरे पर लाईए स्माईल अब सुनिए मेरी बात की पैरेंटस न तो पुराने विचारों के हैं और न ही कंजूस.. वो आपको इसलिए टोकते हैं कि आप एक अच्छे नागरिक बन सकें… वैसे भी discipline में रहने से सफलता ही मिलती है…
इससे पहले आपको मेरी बात भाषण लगे और आप वीडियों बंद करे मैं एक कहानी सुनाती हूं जो मैंने whatsapp पर पढी थी.
तो ready …
कहानी कुछ ऐसे हैं कि एक जगह जॉब इंटरव्यू हो रहा था और बहुत सारे उम्मीदवार आए हुए थे… इस इंटरव्यू में एक लडका वो भी था जिसके पापा उसे टोकते थे .. लाईट बंद क्यो नही की … अरे ये पंखा किसलिए चल रहा है… तो वो सुबह सुबह बात से इसी बात से नाराज होकर निकला था कि क्या है आप और आपका अनुशासन … पापा हमेशा समझाते कि बेटा अनुशासन से सफलता मिलती है जिंदगी में पर वो मुंह बनाता गर्दन झटकता चला गया एक इंटरव्यू के लिए..
वहां गया तो एक बहुत बडा सा गेट था और गेट के पास एक पत्थर रखा हुआ था.. उसे लगा कि अगर किसी का ध्यान न जाए तो वो ठोकर लग कर गिर भी सकता है क्योकि वो भी गिरते गिरते बचा था इसलिए उसने अपने जूते से उस पत्थर को एक किनारे पर धकेल दिया.
फिर वो जब अंदर जा रहा था तो अचानक उसका ध्यान गया कि बाहर जो गार्डन है वहां शायद माली पानी खुला छोड गया और पानी रास्ते में फैले जा रहा था. पहले तो उसने अनदेखा कर दिया पर फिर उसे पापा की नसीहत याद आई कि पानी वेस्ट नही करना चाहिए और वो मुडा और नलका बंद कर दिया.
जब अंदर गया तो बहुत बडा सा हॉल था पर वो खाली था और वहां सिर्फ एक बोर्ड लगा था कि इंटरव्यू पहली मंजिल पर है.. वो जब ऊपर जाने लगा तो उसने महसूस किया कि उस सीढी पर लाईट जल रही थी.
बाहर दिन निकल चुका था. रात भर से जल रही होगी ये लाईट.. शायद किसी को बंद करना ध्यान न रहा हो तो आदत अनुसार उसने सीढी पर लगी लाईट बंद कर दी और ऊपर जा पहुंचा..
वहां देखा बहुत सारे उम्मीदवार एक कमरे में जाते और वापिस आ जाते … जाते और वापिस आ जाते .. जब उसका नम्बर आया तो उससे सारे पेपरज, certificate लिए और उससे पूछा कि आप कब ज्वाईन कर सकते हैं ..
वो हैरान ?? अरे कुछ पूछा नही… कोई certificate नही देखे और … आप ये क्या बात कर रहे हैं कि कब ज्वाईन कर सकते हैं …
तब उन अधिकारी ने बताया कि हमारा टेस्ट था उम्मीदवारों का ऍटिट्यूड् यानि रुख रवैया का.. हमने उम्मीदवारों का व्यवाहर परखना था.. और सिर्फ आप उसे क्लीयर कर गए.
फिर वो कमरे में ले गए वहां अलग अलग लोकेशन पर सीसीटीवी लगा हुआ था.. उन्होने बताया कि जब आप गेट के अंदर आए और आपने पत्थर देखा तो आपने हटाया. जब पानी चलता देखा तो उसे बंद किया और जब सीढी की जलती लाईट देखी उसे बंद किया जबकि किसी भी उम्मीदवार ने ये काम नही किया …
वो लडका हैरानी से सारी बात सुने जा रहा था आज उसे लगा कि वाकई discipline से , अनुशासन से मिलती है सफलता… आज वो अपने पापा की बाते याद करके गर्व महसूस कर रहा था और अधिकारी उसकी पीठ थपथपा रहे थे… इसलिए अगर पैरेंटस समझाते हैं कि discipline में रहो.. वाकई discipline में रहने से सफलता मिलती ही मिलती है… अच्छे कामों की कदर जरुर होती है..
Importance of Discipline in Student Life
Leave a Reply