पति पत्नी में झगड़े – Husband Wife Good Relationship Tips – अच्छे पति और पत्नी बनें- पति पत्नी के बीच झगड़े किस बात पर होते हैं.आजकल बहुत ज्यादा देखने में आ रहे हैं जब पेरेंटिंग की बात करती हूं तो भी यही बात सामने आती है कि अगर पापा मम्मी न लड़ते तो हम पढाई में ध्यान लगा सकते हैं… पर वो बहुत लड़ते हैं जब मदर्स से बात करती हूं तो वो बोलती है कि मैं तो कुछ नही कहती … और जब पापा लोग से बात की जाए तो वो सारा दोष अपनी पत्नी का निकालते हैं कि वो तो सारा दिन घर पर ही नही रहते… वो तो देर के लिए आते हैं उसमें भी चैन नही… किन बातों पर होता है झगडा..
पति पत्नी में झगड़े – Husband Wife Good Relationship Tips – अच्छे पति और पत्नी बनें
पति पत्नी के बीच झगड़े किस बात पर होते हैं
मैंने बात की कुछ couple से और कारण जानना चाहा तो कुछ ये वजह निकल कर आई..
1. तुलना करते हैं
एक महिला ने बताया कि जब भी किसी के घर जाते हैं तो खाने की तारीफ करने लगते है तारीफ करने मे दिक्कत नही पर जब ये बोलते हैं कि इसे तो कुछ नही आता इसे भी सीखा दो तब बुरा लगता है… खासकर इतनी पतली रोटी या इतनी गोल रोटी .. तो तुलना नही करनी चाहिए..
कई बार ये भी आदत होती है कि बच्चे ने कुछ अच्छा किया तो पति कहते हैं कि मुझ पर गया है और कुछ गलत हुआ तो पत्नी पर दोष की तुमने बिगाड रखा है …
इस बात का बहुत जरुरी है ध्यान देना चाहिए तुलना नही करनी चाहिए… तारीफ कीजिए पर … तुलना नही…
2. मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल
एक कपल ने जब बात हुई तो पति ने बताया कि पहले जब मैं आफिस जाता था तो उनकी पत्नी दूर तक जाते हुए देखती और बाय करती थी और अब हाथ में मोबाइल रहता है मानो मेरे जाने की इंतजार हो… जब मुड कर देखता हू तो वो मोबइल पर देख रही होती है …
तो ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल भी सही नही क्योकि कई बार ये दूरियां भी पैदा कर देता है और शक भी इसलिए … देखिए पर जो काम ज्यादा जरुरी हैं पहले वो कर लीजिए. ज्यादा करने से शक होगा … और अगर शक मन में आ गया फिर तो बहुत गडबड हो जाएगी…
3. ताने मारना
ताने मारना भी झग़डे की वजह बनता है.. एक कपल ने बताया कि उनकी पत्नी ताने बहुत मारती है शादी को 15 साल हो गए और अभी भी कहती है कि मुझे इतने अच्छे अमीर रिश्ते आ रहे थे पता नही तुम्हारे पल्ले कैसे बंध गई … इस पर उसके पति भी कहते हैं चली जाओ अभी क्या बिगडा है और बात बढ जाती है … पुरानी बातों को याद करके सोच कर क्या फायदा उसे भूल जाना चाहिए और जो है उसे स्वीकार करना चाहिए..
तो न पति न पत्नी को ताने मारने चाहिए और जो है उसे खुशी खुशी स्वीकार करना चाहिए..
- शापिंग
शापिंग भी लडाई का कारण बनता है. कई बार घर पर बहुत सामान होता है फिर भी शॉपिंग.. ये पैसा वेस्ट करना होता है इसलिए इस पर कंट्रोल करना चाहिए .. जरुरत का सामान जरुरी है पर सामान लाते जाए डम्प करते जाएं उसका भी कोई फायदा नही . पत्नी को पति की सीमित आय में रहना सीखना चाहिए और सुखमय जीवन बिताना करना चाहिए.
- घर में मदद
एक बात ये भी उभर कर आई कि अक्सर मेल घर पर मदद नही करवाते. एक महिला ने बताया कि इतना काम रहता है और खासकर छुट्टी वाले दिन पर जरा भी मदद नही करवाते … चलो कोई दूसरा काम नही अपनी ही चीजे ठीक रख लें … अपने कपडे अपना सामान ..
तो छोटी मोटी मदद करवा दी जाए तो कोई बुराई नही… आजकल जहां पत्नी पत्नी दोनो वर्किंग हैं तो मिलकर ही काम करना चाहिए..
5 .खाने में क्या बनाऊं
एक कपल से जब पूछा तो मुस्कुराने लगे … उनकी लडाई इसी बात पर होती है कि अक्सर समझ नही आता कि क्या बनेगा .. पर जो बताए वही कल बनाया था परसो बनाया था .. आज वो दाल नही है आज वो सब्जी नही है तो अरे भई जो है वो बना दो … और वो फिर झग़डने लगे
6. काम से वक्त निकालकर परिवार के साथ भी वक्त बिताए
बहुत बिजी रहते हैं .. ये भी अक्सर झगडे की वजह बनती है… शाम को प्रामिस किया पर आ नही पाए तो मूड खराब होना स्वाभाविक है. अगर ऐसा हर बार होता हो फिर तो नाराज होने वाली बात है पर अगर कभी कभार हो तो जरुर विचार करना चाहिए हो सकता है कि कोई जरुरी काम आ गया हो… पर अगर आप घर आ गए और फिर भी फोन पर या लैपटॉप पर व्यस्त हैं ये भी सही नही वो आपका इंतजार कर रही हैं उन्हें भी समय दीजिए.
- आर्डर आर्डर – अपनी चलाते हैं एक पत्नी ने बताया कि अगर मैं टीवी देख रही हूं तो बिन अमुझसे पूछे चैनल बदल देते हैं न्यूज लगा ली या कुछ भी पर अगर पूछ ले तो अच्छा लगेगा. एक पत्नी की शिकायत थी कि अक्सर फोन कर देते हैं आज मेरे आफिस से पांच लोग घर पर आ रहे हैं डिनर पर. या किसी कोई आ रहे हैं उन्हे रेलवे स्टेशन पर चली जाना रिसीव करने मतलब आर्डर न दे आराम से कह दे.. उसका कहना था कि काम तो करना ही है पर अगर कुछ इस तरह से कहेंगें कि प्लीज आज क्या स्टेशन जा सकती हो .. रिसीव करने मुझे आफिस मे जरुरी मीटिंग है .. दिक्कत तो नही होगी ना तो ऐसा सुनने से ही मनोबल बढ जाएगा … पर आर्डर नही देना … तो सही बात है …
- शिकायतें लेकर न बैठें
एक ने बताया कि जब भी घर आता हूं शिकायत की सासू मां ने ये किया , ननद ने ये किया. आज मकान मालिक आया था.. पानी नही आता … तो जब सुबह से थके हारे घर लौटे तो ये सुनना जरा भी अच्छा नही लगता .. तो वाकई ये बात भी जरुरी है .. जब आराम से आकर बैठ कर चाय पी लें फ्रेश हो आ जाए तब एक एक करके बताईए और शिकायत के लहजे में नही … आराम से ..
9 . मायके को ज्यादा प्रमुखता
ये बात भी बहुत ज्यादा झग़डे का करण बनती है.. अकसर महिलाएं कोई भी बात हुई सारी बात अपने मम्मी के घर… छोटी से छोटी बात भी … ये भी झगडे को जन्म देती है… सारी बाते शेयर करने की कोई जरुरत नही …
घर की बात घर तक ही रहे तो ज्यादा सही रहता है… ज्यादा इधर उधर करेंगें तो मन मुटाव हो जाता है और रिश्तों में खटास आनी शुरु हो जाती है…
ये नोकझोंक को मिलकर ही निबटाना होगा तो बात बात पर गुस्सा नही कीजिए चिल्लाए नही इससे सम्बंध तो खराब होते ही बच्चों पर भी बुरा असर पडता है … वो जो देखता है बडे होकर वैसा ही बन जाता है…
पति पत्नी में झगड़े – Husband Wife Good Relationship Tips – अच्छे पति और पत्नी बनें
Leave a Reply