कुछ खास है हम सभी में – अपने भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानिए , kuch khaas hai hum sabhi mein , प्रतिभा पहचानिए, खुद को जानें , examples of talent, explore talent , explore talent in you..
कुछ खास है हम सभी में – अपने भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानिए
कुछ देर पहले घर के बाहर से बांसुरी बजाने की आवाज आई जब बाहर निकल कर देखा तो एक बहुत छोटा सा बच्चा बांसुरी बजा रहा था उसकी मम्मी गुब्बारे बेचने वाली थी बोली कि घर में पडी रहती है बस सीख गया होगा तब मैं सोचने लगी कि कुछ न कुछ खासियत हम सभी में होती है सोच इस बात की है कि हम खासियत को कितना जान कितना पाते हैं और अपनी अलग पहचान बना पाते हैं …
अगर मैं आप से पूछू की आप मे क्या खास बात है तो आप यही कहेंगें कहां कुछ नही है … पर नही ऐसा नही है … हम सभी में कुछ न कुछ तो है … और कई बार ऐसे ऐसे उदाहरण देखने को मिल जाते हैं कि हैरानी होती है… कि वाकई में हर किसी में कुछ न कुछ खास होता है…
चाहे कार रिपेयर करने वाला मिस्त्री हो या झाडू लगाने वाला सफाई कर्मचारी … हर किसी में कुछ न कुछ स्पार्क होता ही है …
इसलिए अपने भीतर को टटोलिए और अपनी अलग पहचान बनाईए. काम करो ऐसा की पहचान बन जाए/ हर कदम चलो ऐसा की निशान बन जाए/ यहां जिंदगी तो सभी काट लेते हैं ….. यहां जिंदगी तो सभी काट लेते हैं /जिंदगी ऐसे जीयो की मिसाल बन जाए
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
चिंता मत करो, मैं हूँ ना – जादुई शब्द (एक कहानी) – Monica Gupta
चिंता मत करो, मैं हूँ ना – जादुई शब्द (एक कहानी) अपना ख्याल रखना, मैं हूँ ना, जादुई शब्द , तुम चिंता मत करो, मैं हूं ना, टेक केयर , सब ठीक हो जाएगा रिलेक्स, read more at monicagupta.info
Leave a Reply