Monica Gupta

Writer, Author, Cartoonist, Social Worker, Blogger and a renowned YouTuber

  • About Me
  • Blog
  • Contact
  • Home
  • Blog
  • Articles
    • Poems
    • Stories
  • Blogging
    • Blogging Tips
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Kids n Teens
  • Contact
You are here: Home / Archives for monica gupta

January 18, 2016 By Monica Gupta Leave a Comment

Way to Relax Mind through Blogging

 जिंदगी जिंदादिली का नाम है

Way to Relax Mind through Blogging – आज की busy life में हम Relax होने के तरीके खोजते रहते हैं ताकि दिमाग किसी तरह से stress free हो जाए इसलिए How to relax our mind  या stress free life जैसे टाईटल ही खोजते रहतें हैं. आईए जाने कि आज के ई युग में  रिलेक्स कैसे हो रहे हैं.

Way to Relax Mind through Blogging

आज Relaxation का दूसरा नाम है ब्लागिंग.. जी हां आपने बिल्कुल सही पढा. हम सभी आराम के कुछ पल खोजते हैं और उन पलों मे जी कर हम तरोताजा हो जाते हैं.

working on laptop photo

Way to Relax Mind through Blogging

मान लीजिए एक बच्चा सुबह से पढाई में लगा हुआ है न किसी दोस्त से फोन,न कोई मैसेज. अगर हम उसे कहेंगें कि आधा घंटा आराम कर लो तो उनका आराम होगा मोबाईल से मैसेज करना, चैट करना और देखते ही देखते वो फ्रैश हो जाएगा.

वही एक महिला दिन भर के घरेलू काम से बोर हो गई है तो आमतौर पर  उसका रिलेक्सेशन होगा टीवी सीरियल देखना और कुछ ही देर में वो रिलेक्स होकर वापिस काम पर जुट जाएगी.

और ठीक इसी तरह बहुत लोगों रिलेक्स होने के लिए डायरी लिखा करते थे.जिसमें वो अपनी भावनाए, अपना अनुभव लिखते थे. आज इंटरनेट के जमाने में डायरी का परिवर्तित रुप है ब्लाग. जिसमे ब्लागिंग करते समय न सिर्फ अपनी बात बल्कि उसके साथ साथ तस्वीरे, ऑडियो-वीडियो भी अपलोड करते हैं और उसे पब्लिश करते ही पूरी दुनिया से जुड जाते हैं.

 

blogging photo

Way to Relax Mind through Blogging

जहां आज ब्लागिंग को करियर रुप मे देखने लगें हैं वही ब्लागिंग आज एक पैशन भी बन गया है.

जिसकी वजह है नेट का बढता क्रेज क्योंकि हम 24 घंटे नेट  से जुडे रहते हैं पल पल की खबर रखते हैं स्वाभाविक है कि मन में ढेर सारे विचारों का भी आवागमन चलता रहता हैं और उन्हें  ब्लॉगिंग के  माध्यम से ना सिर्फ पूरी दुनिया से share करते हैं

बल्कि  उसके जवाब में मिली ढेरों  प्रतिक्रियाओं से वो अपने ज्ञान, अपनी नॉलिज अपने अनुभव को बढाते भी हैं और  blog writing से जो अलग पहचान, अलग नाम मिलता है उसका तो नशा ही अलग होता है. पलक झपकते ही हम और हमारा ब्लॉग किसी के लिए प्रेरणा भी बन सकता है.

अब तो पुरुष ही नही बल्कि ladies भी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में बढ चढ कर आगे आ रही हैं और अपने विचार, अपनी क्रिएटिविटी सांझा कर रही हैं.

ब्लॉगिंग इसलिए भी पहली पसन्द बनता जा रहा है क्योकि ये आय उत्पन्न का साधन भी है यानि एक पंथ दो काज. अपना नाम, अपनी पहचान के साथ साथ income generate करना इसके लाजवाब फायदों में से एक है..

 How to start a blog and make money

तो अगर आप भी भागदौड भरी जिंदगी में कुछ पल रिलेक्स करना चहते हैं तो ब्लॉगिंग कीजिए और अगर आपको इसकी जानकारी नही या और जानना चाहते हैं  तो रिलेक्स …. और   SetUpMyBlog  पर क्लिक कीजिए… 

 

blogging photo

Photo by Toby Hart

Photo by SabrinaxoxoHannu (¸.•*´ ♥ ßℓ٥ցցℯ®

Photo by Lady Masta

January 17, 2016 By Monica Gupta Leave a Comment

Housewife Dilemma

 जिंदगी जिंदादिली का नाम है

Housewife Dilemma आमतौर पर Housewife  अक्सर दुविधा, कशमकश या असमंजस मे रहती हैं. वो Dilemma क्या, क्यों और  किस तरह का होता है आईए जाने ..

 Housewife Dilemma

आज क्या बनेगा … आज काम वाली बाई आएगी या नहीं, बच्चों की शाम को एक्स्ट्रा क्लास है उन्हें छोड कर आना है …. रात को शादी में जाना है … बाऊजी की दवाई और  डाक्टर से मिलने का समय लेना है… सासू मां का  व्रत है… नलका खराब है प्लम्बर को बुलाना है, खिडकी की चिटकनी नही लग रही.. बिजली का बिल भरना है आखिरी तारीख है … पडोस की मिसेज शर्मा अस्पताल में हैं उन्हें मिलने जाना है…

सभी की … जी हां, सभी की चिंता है आपको  पर अपने बारे में …!!!

Blog

Blog

आपके अपने बारे में सोचा है कभी …  !!! अब ये मत कहिएगा कि अपने बारे में अब क्या सोचना … !!! अब तो परिवार ही है सब कुछ… जी…. बिल्कुल परिवार तो है ही और हमेशा रहेगा पर आपके भीतर छिपी प्यारी सी नटखट सी शैतान लडकी कहां गुम हो गई. जो बचपन में अपनी मोहक मुस्कान से सभी का दिल जीत लेती थी और पापा की इतनी लाडली थी कि नाराज पापा को चुटकियों मे मना लेती थी. स्कूल में हमेशा अव्वल रहने वाली सभी टीचर की फेवरेट …आज कहां खो गई…!!!

हैलो … मैं आप ही से  कह रही हूं… !! बताईए ना कि बचपन में आप कितनी स्मार्ट हुआ करती थी. हमेशा अपनी सहेलियों मे सबसे अव्वल रहती. अपने बचपन की यादें और ढेर सारे अनुभव हमसे भी शेयर कीजिए ना और वो लम्हा भी जब आपको पहली बार पुरस्कार मिला था.

जब पहली बार चाय बनाई थी और जब पहली बार आप पढाई की वजह से होस्टल चली गई थी और अपने मम्मी पापा से दूर रहना पडा था. अपनी होस्टल लाईफ और उस समय जो आपकी आशाएं थी आपकी इच्छाए थी आपको ढेर सारे सपने थे.

बहुत  कुछ कर दिखाने की कुछ बनने की… और इसी बीच आपकी शादी हो गई और  वो सपने बस सपने ही बन कर रह गए और आप अपनी गृहस्थी में व्यस्त हो गई पर अब कुछ समय निकालिए अपने लिए.

 

cute lady photo

Housewife Dilemma

बेशक, पहले समय में कोई मंच, कोई प्लेटफार्म नही था अपनी बात कहने के लिए पर आज है और उसके लिए कही जाने की जरुरत नही. अपने घर पर रहते हुए आप सारी दुनिया के साथ शेयर कर सकती हैं जो आपके मन में है तो दीजिए एक मौका अपनी सोच और अपनी कल्पना को  उडान भरने का..

यकीनन अब आप भी ये सोच रही होंगी कि वो सब तो ठीक है पर समय कहां है. व्यस्तता बहुत है. पता है अभी कुछ ही समय पहले मेरी कुछ जानकार महिलाओं से बात हो रही थी उनका भी यही कहना था

मेरे पूछने पर वो बता रही थीं कि वैसे तो समय नही रहता पर अक्सर बच्चों के स्कूल क़ॉलिज और पति के ऑफिस जाने के बाद घर पर काफी खाली समय रहता है और ऐसे में खाली समय में टीवी देखना, सोशल नेटवर्किंग साईट पर जाना, चैट करना और अक्सर किटी पार्टी के साथ साथ कई बार पडोसन से गप्पे मारना शामिल है तो अगर हमारी भी कुछ ऐसी मिलती जुलती रुटीन है तो कोई दिक्कत नही

थोडा बहुत समय आगे पीछे या कम ज्यादा निकाला जा सकता है. अरे !! अब आप क्या सोचने लगी  कि क्या फायदा होगा ?? फायदों की लिस्ट बहुत लम्बी है आप सुनना चाहेगी … तो सुनिए ….

 

cute lady photo

Housewife Dilemma

आप मे सबसे पहले तो आत्मविश्वास पैदा होगा जो कि कही गुम सा हो गया था और जिसकी आपको आज बहुत जरुरत है..आपका अपना नाम होगा और आपकी पहचान बनेगी अपने मन का होगा तो आप खुश रहेंगी और अगर आप खुश रहेगी तो पूरा परिवार खुश रहेगा.. और टेंशन हो जाएगी उडनछू.
इतना ही नही घर बैठे बैठे आमदनी होगी तो बात बात पर किसी पर निर्भर नही रहना पडेगा.
बच्चों के स्कूल में या पति के ऑफिस में सब आपको जानने लगेंगे उनको मात्र आप गृहणी ही नही लगेगीं यानि लोगो का आपके प्रति नजरिया बदलेगा,
मान सम्मान मिलेगा, यकीन मानिए आप छा जाएगीं… वैसे फायदों की लिस्ट तो बहुत लम्बी है पर देखिए…  मैं सिर्फ इतना चाहती हूं कि आप एक अच्छी मां, एक अच्छी पत्नी, एक अच्छी गृहणी के साथ साथ अपने समय का बेहतर इस्तेमाल करते हुए अपने भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालिए उसे नया आसमान दीजिए और ये काम आप बडे आराम से घर बैठे कर सकती हैं

अब आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा कि आखिर कैसे ??कैसे ??

तो इसका सीधा सा उत्तर है और वो है  ब्लॉग के माध्यम से.. जी हां, ब्लॉग के माध्यम से आप अपनी बात, अपने अनुभव पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकती हैं जिसमे न कोई टेक्निकल स्किल की जरुरत है ना ही ज्यादा खर्चा है और ब्लॉग लिखने के लिए आपका राईटर यानि लेखक होना भी बिल्कुल जरुरी नही और टाईम मैनेजमेंट आपसे बेहतर तो कोई कर ही नही सकता..

Unlock the Secrets of Getting Recognition – Be An Authority  

इसमें अगर किसी बात की जरुरत है तो वो है आपकी इच्छा शक्ति… अगर आपके मन में कुछ कर दिखाने की ललक है, जिज्ञासा है, मन है, दिल है …. तो आप कुछ भी कर सकती है जी हां और sky is the limit …

तो फिर सोचना किस बात का..

और ज्यादा जानकारी के लिए आप मुझे सम्पर्क कर सकती है या नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते हैं

           How to start a blog and make money घर बैठे ऑनलाइन कमाई  

blog cartoon - Monica gupta

blog cartoon – Monica gupta

 

January 11, 2016 By Monica Gupta Leave a Comment

कहानी- मोनिका गुप्ता

कहानी ( मोनिका गुप्ता)

कहानी ( मोनिका गुप्ता)

बहुत पुरानी कहानी जोकि गाजियाबाद के सांध्य दैनिक  “दैनिक अथाह” मे  10 मार्च 1992 को प्रकाशित हुई. कहानी का नाम है परिधि ….

लेखन का बहुत शौक रहा और कहानियां छपती भी रही बहुत कहानियों की न्यूज पेपर कंटिग सम्भाल कर भी रखी पर दिखाने का कोई माध्यम न होने की वजह से कुछ कहानियां गुम भी हो गई. पर चलिए जितनी है उतनी ही अपने ब्लॉग में डालती रहूंगी ताकि यहां हमेशा हमेशा बनी रहें …

January 9, 2016 By Monica Gupta Leave a Comment

पाक-आतंकवाद और सरकारी अव्यवस्था

पाक-आतंकवाद और सरकारी अव्यवस्था

आज अखबार में एक खबर पढी. खबर हरियाणा की थी कि तस्कर बचाने वाले चार पुलिस कर्मी गिरफ्तार. वही एक अन्य खबर पढी जिसमें लिखा था कि रेलवे स्टॆशन उडाने की धमकी.. सर्च में दो फौजियों से मिला 40 किलो कैमिकल.

हैरानी है कि ये हो क्या रहा है …वही एक अन्य खबर साल के शुरु से ही मुझे परेशान कर रही है और वो है गुरदासपुर के एसपी सलविंद्र सिंह..जोकि पूरी तरह से संदेह के घेरे मे हैं मैने ये खबर बहुत बार देखी पर बिल्कुल समझ नही आई.जिस तरह से उन्होने अपने अपहरण का पूरा धटना क्रम मीडिया को बताया और दिखाया पुलिस उन्हें साईट पर भी ले कर गई. अब जैसे जैसे बात खुल रही हैं वैसे वैसे बात कुछ और ही निकल कर आ रही है अब तो उनका नार्को टेस्ट भी होगा.


क्या होगा… अगर टेस्ट के बाद ये पता लगेगा कि उनके तार आंतक से जुडे हुए थे.. सोच कर ही रोंगटे खडे हो जाते हैं. एसपी जैसे ऊंचे पद पर आसीन व्यक्ति और ऐसी गद्दारी… फिल्मों में तो बहुत बार देखा है पर हकीकत में बहुत कम देखने को मिलता है. मैं तो ये सोच रही हूं कि भगवान न करे अगर … अगर … इस खबर में सच्चाई निकली तो … जनता को जवाब चाहिए उन सात मृतक शहीदों के परिवारों को जवाब चाहिए…यकीन मानिए और किसी चीज मे ध्यान नही है बस ध्यान है तो इस बात का नार्को ट्रेस्ट से क्या निकल कर आएगा .. !! और शायद ऐसी धटना से अन्य अधिकारी जो ऐसी तरह के गलत काम कर रहे हैं शायद सजग हो जाए ….!!! 

पाक-आतंकवाद और सरकारी अव्यवस्था

 

terror photo

Pathankot attack: Gurdaspur SP Salwinder Singh has a colourful past : India, News – India Today

Salwinder Singh is facing as many as five sexual harassment cases filed by lady constables posted in Gurdaspur district. Sources said that the cases which were allegedly hushed-up by the police officers to save the cop earlier, were recently opened again after Suresh Arora joined as DGP.

Gurpreet Kaur Deo, IG (NRI Affairs) headed the departmental Sexual Harassment Committee had recently visited Gurdaspur and had recommended Salwinder’s transfer a couple of days before he along with his cook Madan Gopal and his friend Rajesh Verma were abducted by the suspected Jaish-E-Mohammad terrorists. See more…

पाक-आतंकवाद और सरकारी अव्यवस्था

January 8, 2016 By Monica Gupta Leave a Comment

I want to do something in my life

cartoon blog by Monica Gupta

I want to do something in my life

मेरी एक जानकार कुछ दिनों से परेशान थी. वैसे वो गृहणी है और अपना घर परिवार सम्भालती है पर कुछ दिनों पहले वो मिली तो कुछ परेशान थी मेरे पूछ्ने पर उसने बताया कि वो कुछ करना चाह्ती है पर क्या समझ नही आ रहा. सुबह पति ऑफिस और बच्चें स्कूल चले जाते हैं तो उसके पास शाम तक समय ही समय होता है ऐसे में वो पूरा दिन Facebook  पर और कुछ sites देखने में निकाल देती हैं पर अब कुछ करना चाहती है.

मेरे बताने पर कि ब्लॉग बना लो और अपना मन पसंद का लिखों इस पर उसने बताया कि उसे बच्चों और घर की देखभाल के इलावा उसे कुछ नही आता तो वो क्या लिखेगी इस पर मैने कहा कि घर की देखभाल करना कोई आसान थोडे ना है बहुत मुश्किल काम है तुम परवरिश पर लिखों यानि पेरेंटिंग पर लिखो… आजकल बहुत महिलाए इस विषय को खोजती है.

आज के समय में ऐसी बातों की बहुत जरुरत है क्योकि ladies दिन भर office में काम करती हैं ऐसे में बच्चे अकेले रह जाते हैं उनकी परवरिश में दिक्कत आती है इसलिए इसी विषय को आधार बना कर शुरु तो करो लिखने के बाद तो नए नए thoughts  आते जाएगें और मैनें उसका अच्छा सा ब्लॉग़ बनवा दिया. इस बात को दो ही महीने बीते हैं आज उसकी चाल देखिए उसका आत्मविश्वास देखिए … आज वो बेहद खुश है क्योकि उसने अपने सपनों को नई उडान दी है और नेट की दुनिया में अपनी एक नई पहचान बनाने में जुटी है.. अब और महिलाए उसे देखकर सोचती हैं कि वो भी कुछ बनना चाहती हैं और उनका मनोबल बढाती है मेरी जानकार… अरे नही आज जानकार नही बल्कि blogger friend  ….

Be the kind of woman that makes other women want to be you!

अरे आप पढ कर क्या सोचने लगे ?? सोचिए नही कुछ करिए… मुझे पता है आपमें भी बहुत कुछ कर दिखाने की क्षमता है पर पता नही आगे क्यों नही आ रही … !! अब ज्यादा सोचिए मत…. कुछ जानना है तो अभी  SetUpMyBlog.in  पर सम्पर्क करके पूछ लीजिए … !!

 

cartoon blog by Monica Gupta

cartoon blog by Monica Gupta

I want to do something in my life…

January 8, 2016 By Monica Gupta Leave a Comment

सर्दी की धूप और ठंड के फायदे

सर्दी की धूप और ठंड के फायदे

सर्दी में जहां गुड, गज्जक और मूंगफली बहुत भाती है वही गुनगुनी धूप में इसका आनंद लेना सुखद होता है. ठंड की एक सुबह मणि ने बाते करते हुए बताया कि उसकी दिल से इच्छा है कि पडोसियों की नई कार आ जाए. मुझे बहुत खुशी हुई कि लोग दूसरो के बारे मे भी सोचते हैं.

मेरे पूछ्ने पर उसने बताया कि असल में, आजकल सर्दी की हर सुबह आधा आधा धंटा पडोसी पुरानी खटारा को स्टार्ट ही करते है जब वो स्टार्ट नही होती तो स्कूटर को किक मारते रहते हैं, मारते रहते हैं उससे हर सुबह बहुत disturbance होती है. भगवान करे उनका पुराना स्कूटर और कार अच्छे दाम मे बिक जाए और नई कार आ जाए.

मैं उसकी बात सुनकर मैं माथे पर बल डाल कर कुछ् सोच ही रही थी कि वो ठहाका लगा कर हंसने लगी और कहा कि कई बार जब मन उदास हो तो ऐसी हल्की फुल्की बाते “खास दोस्त” से करके मन हल्का हो जाता है.अब तो मैं भी बिना मुस्कुराए न रह सकी. तभी पडोस से आवाज आई कि कार स्टार्ट नही हो रही जरा स्कूटर की चाबी देना

सर्दी की धूप और ठंड के फायदे

वैसे सर्दी के फायदे बहुत हैं पर हम है कि सर्दी आई नही कि उसे कोसना शुरु कर देते हैं पर भई, इसके भी अपने ढेरो फायदे हैं. सुनिए !!! शरीर हिलता डुलता रहता है तो ओटोमैटिक व्यायाम हो जाता है. किटक़िटाने से दांत मजबूत होते हैं.मुंह से अजीबो गरीब(भयंकर) साज और आवाजे निकलती है कि हम गीतकार के साथ साथ गायक भी बन जाते हैं. मोटे लोग ढके ढकाए रहते है कोई टोकने वाला नही कि आप मोटे हो गए हो.महिलाए रसोई मे ज्यादा समय लगाती है क्योकि काम करते समय गर्माई मिलती रहती है.मेहमानो का आना जाना कम हो जाता है और पानी की बहुत बचत होती है क्योकि नहाना ना के बराबर रह जाता है. कही जाना हो तो चाल मे तेजी आ जाती है कि जल्दी से काम निबटाओ और वापिस भागो … और सबसे अच्छी बात की कि हमारे मुहं से लगातार हाय राम, हाय राम ही निकलता ही रहता है !!! तो भई अच्छी है ना आक्छी , आक्छी …. सर्दी !!

सर्दी की धूप और ठंड के फायदे

winter sunny day photo

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 17
  • 18
  • 19
  • 20
  • 21
  • …
  • 99
  • Next Page »

Stay Connected

  • Facebook
  • Instagram
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

Categories

छोटे बच्चों की सारी जिद मान लेना सही नही

Blogging Tips in Hindi

Blogging Tips in Hindi Blogging यानि आज के समय में अपनी feeling अपने experience, अपने thoughts को शेयर करने के साथ साथ Source of Income का सबसे सशक्त माध्यम है  जिसे आज लोग अपना करियर बनाने में गर्व का अनुभव करने लगे हैं कि मैं हूं ब्लागर. बहुत लोग ऐसे हैं जो लम्बें समय से […]

GST बोले तो

GST बोले तो

GST बोले तो –  चाहे मीडिया हो या समाचार पत्र जीएसटी की खबरे ही खबरें सुनाई देती हैं पर हर कोई कंफ्यूज है कि आखिर होगा क्या  ?  क्या ये सही कदम है या  देशवासी दुखी ही रहें …  GST बोले तो Goods and Service Tax.  The full form of GST is Goods and Services Tax. […]

डर के आगे ही जीत है - डर दूर करने के तरीका ये भी

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन – Social Networking Sites aur Blog Writing –  Blog kya hai .कहां लिखें और अपना लिखा publish कैसे करे ? आप जानना चाहते हैं कि लिखने का शौक है लिखतें हैं पर पता नही उसे कहां पब्लिश करें … तो जहां तक पब्लिश करने की बात है तो सोशल मीडिया जिंदाबाद […]

  • Home
  • Blog
  • Articles
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Poems
  • Stories
  • Kids n Teens
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms of Use
  • Disclaimer
  • Anti Spam Policy
  • Copyright Act Notice

© Copyright 2024-25 · Monica gupta · All Rights Reserved