इंसाफ का तराजू शायद अपना पलडा सही ही रखे. भगवान के घर देर है अंधेर नही रेप पीडिता को इंसाफ मिला और आरोपियों को सजा सुनाई गई
Cartoon on CCTV Camera – CCTV Camera types
Cartoon on CCTV Camera सी सी टी वी कैमरा का आजकल बहुत बोलबाला है. इससे बचना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन है.. हर जगह पहरेदारी करते दिखाई दे जाते हैं और जब कैमरा सामने हो तो स्माईल खुद ब खुद आ ही जाती है … इसलिए आप भी मुस्कुराईए क्योकि यहां सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ है
Cartoon on CCTV Camera – CCTV Camera types
Monica gupta
गौ रक्षा दल का नेटवर्क
गौ रक्षा दल का नेटवर्क नामक कार्टून मुद्दा के तहत प्रकाशित हुआ दैनिक जागरण में . मुद्दा था गो रक्षकों और गो सेवको के बीच में टकराव
गौ रक्षा दल का नेटवर्क
दैनिक जागरण मे प्रकाशित कार्टून
एक अन्य कार्टून में अस्पताल की बदहाली का चित्रण है कि सरकारी अस्पतालोंं का कितना बुरा हाल है
Cartoon Monica gupta
http://www.facebook.com/linkmonicagupta
मोनिका गुप्ता
ISBTI Blood Donation Camp
ISBTI Blood Donation Camp
आज चंडीगढ के सैक्टर 31 ए मे CII (Confederation of Indian Industry)और ISBTI (Indian Society Of Blood Transfusion & Immunohaematology) के सौजन्य से एक रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया.
श्री राजवेंद्र सिह ने बताया कि हैल्थ और महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार सेमिनार आदि का आयोजन होता रहता है. रक्तदान के प्रति भी लोगो मे जागरुकता बढती जा रही है.
स्नेह ने पहली बार रक्तदान किया. उनकी सबसे अच्छी बात यह लगी कि वो कम वजन होने के कारण रक्तदान नही कर पा रही थी पर आज उनकी मेहनत रंग लाई और वो बहुत खुश होकर रक्तदान कर रही थी.
वही सतपाल सिह जी से मुलाकात हुई. उनका बचपन मे एक हाथ कट गया था. पर रक्तदान के प्रति उनका लगातार रुझान रहा और जब भी जरुरत पडी उन्होने रक्तदान जरुर किया.सुरेंद्र पाल कभी भी नियमित नही है पर अब वो नियमित रुप से स्वैच्छिक रक्तदान किया करेंगॆ. इस अवसर पर Sh. Jayant Darar चैयरमैन CII Northen Region भी मौजूद थे.
ISBTI Blood donation camp
आईएसबीटीआई द्वारा आयोजित कांफ्रेस
आईएसबीटीआई द्वारा आयोजित कांफ्रेस
आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र के KITM कुरुक्षेत्र इंस्टीयूट आफ टेक्नोलोजी मैनेजेंमैंट मे आईएसबीटीआई और एनएसएस के सौजन्य से रक्तदाता और प्रेरको के लिए कांफ्रेस का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डाक्टर युद्द्बीर सिह ख्यालिया. छात्र छात्राओ ने बढ चढ कर हिस्सा लिया और रक्तदान की उपयोगिता को समझा और सराहा. स्पेशल थैक्स संगीता वधवाSangeeta Wadhwa और जगदीश कुमार Jagdish Sharma ji को. मेरी स्पीच में आप दोनो के संदेश और अपील ने सभी को झंकोर के रख दिया और बहुत कुछ् सोचने पर मजबूर कर दिया.
अच्छी बातें
अच्छी बातें ….( सकंलित)
Thoughts !!!
जनहित मे जारी …!!!
दो दो बात करने से काम बनता है
और
दो दो हाथ करने से काम बिगडता है
है ना 🙂
ऐसी ही है हम महिलाएं ….
मासूम इतनी कि पलक का बाल अगर चेहरे पर गिरा होगा तो झट से आखॆ बंद करके wish मांगने लग जाएगी
और
इरादो में मजबूत इतनी कि कई बार ईश्वर को ही चलेंज कर देगी
🙂
खूबसूरत है वो मुस्कान जो दूसरो के चेहरे पर भी मुस्कान ले आए…..!!! है ना 🙂
बेशक फिल्में तीन वजह से चलती हो पर फेसबुक एक ही वजह से चलती है और वो वजह है …
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
..
INTER NET..!!!!!
🙂
कृप्या ध्यान दें !!!
कठिन समय में धैय धारण करने का मतलब है कि आधी लडाई जीत लेना !!!
तो धैर्य धारण करने मे ही असली समझदारी है !!! है ना 🙂
कृप्या ध्यान दीजिए ..
बजाय यह कहने के कि “No One Likes Me
ये कहिए कि “There Is No One Like Me.”
Feel The Change. ….!!! 🙂
सबसे मुश्किल काम … खुद को सुधारना
सबसे आसान काम …. दूसरो मे दोष निकालना
🙂
पते की बात …
हमेशा सच बोलना चाहिए ताकि कसम खाने की जरुरत ही ना पडे….!!!:)
जनहित मे जारी 🙂
महिलाए कृप्या ब्लड Donor से पहले ब्लड owner बनें…!!! अच्छी बातें हमेशा ही अच्छी लगती हैं … है ना 🙂
मोनिका गुप्ता
- « Previous Page
- 1
- …
- 91
- 92
- 93
- 94
- 95
- …
- 99
- Next Page »