Monica Gupta

Writer, Author, Cartoonist, Social Worker, Blogger and a renowned YouTuber

  • About Me
  • Blog
  • Contact
  • Home
  • Blog
  • Articles
    • Poems
    • Stories
  • Blogging
    • Blogging Tips
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Kids n Teens
  • Contact
You are here: Home / Archives for writer

March 21, 2015 By Monica Gupta Leave a Comment

Kajal Nishad … Versatile Actress

aashiKajal Nishad … Versatile Actress

बहुमुखी प्रतिभा की धनी है काजल निषाद

Kajal Nishad … Versatile Actress
एक गृहणी, एक कलाकार, एक परम शिव भक्त, एक कवयित्री, एक नेता, एक समाजसेवी ढेरों गुणों की खान है काजल निषाद. इन सब के इलावा एक खूबी काजल जी में और भी है कि उनमें अभिनेत्री होने का घमंड जरा भी नही है. बेहद सीधी सादी और भोली भाली काजल सभी के लिए समय निकाल कर बहुत अपनेपन से बात करती हैं. शायद इसलिए उनके और भी विस्तार से जानने इच्छा और फिर शुरु हुआ बातों का सिलसिला.
कुछ भी कहने से पूर्व मैं ये बताना चाहूगीं कि काजल निषाद जी ने बहुत टीवी धारावाहिकों मे काम किया है जिसमें से कुछ हैं…. “आप बीती”, “सात वचन सात फेरे”, “मेरे देश की बेटी”, “बाबुल के देश”, “तोता वेडस मैना”, “खुशियों की गुल्ल आशी” और “लापता गंज”, और जो बहुत जल्द प्रसारित होने वाला है उसका नाम है “बहू तूफान, फैमिली परेशान” यह हास्य धारावाहिक है. इतना ही नही सात भाषाए जानने वाली काजल ने भोजपुरी, गुजराती, ऊर्दू, बंगाली, मराठी मारवाडी, हिंदी फिल्मों में भी काम किया है और एक मूवी” झुमकी” में तो इन्होनें कोई डायलाग ही नही बोला और अभिनय के बल पर ही बेस्ट एक्टर का एवार्ड हासिल किया.
काजल यानि काशू ( बचपन का नाम) ने बातों मे मिठास के साथ मेरे सारे प्रश्नों के जबाब देने शुरु किए. गुजरात के कच्छ में 4 जून को जन्म हुआ. अपने पांच भाई बहनों मॆं सबसे छोटी थी इसलिए सभी की बहुत लाडली रही. मजे की बात यह रहती कि शरारत वो करती और डांट उनके भाई या बहन को पड जाती. बात बताती हुई वो खिलखिलाकर हंस दी मानों वो सभी दृश्य उनके मनस पटल पर सहेज कर रखे हुए हों. बचपन की यादों को ताजा करते हुए उन्होने बताया कि बेशक उनका जन्म गुजरात में हुआ पर उनकी स्कूली शिक्षा और आगे की पढाई सारी मुम्बई की ही है. बचपन में जब भी मौका मिलता वो अपने पिता के गांव जरुर जाते और गांव जाते ही वो सबसे पहले मिट्टी को मस्तक से लगाती. मिट्टी से उन्हें विशेष प्यार रहा. खेत मे खाना खाना, खेलना, गर्मी लगती तो छांव मे बैठ कर छाछ पीना बेहद सुखद अनुभव था.बहुत मजा आता था. बचपन में गुडिया हमेशा उनके हाथ मे रहती और एक बार उन्होनें अपने कुत्ते की शादी भी करवाई थी और पूरे गांव मे पारले जी बिस्कुट बांटे थे. इसे बताती हुई खिलखिलाकर कर हंस दीं.
बचपन की यादों से निकल कर वो जा पहुंची. सन 2003 में जब उनकी शादी संजय निषाद जी से हुई. संजय जी जाने माने प्रोडयूसर हैं भोजपुरी फिल्म ”मुन्ना भैया” से उन्होनें नया मुकाम हासिल किया. काजल जी ने बताया कि संजय जी ने ही उन्हें प्रेरित किया कि उनमें एक बहुत अच्छा कलाकार छिपा है उनके प्रोत्साहित करने पर ही अभिनय यात्रा शुरु हुई और फिर प्रतिभा के बल पर काम मिलता ही चला गया. उन्होनें बताया कि लगभग हर तरह के रोल किए है चाहे मां का हो, अमीर धराने की बहू हो, गरीब परिवार की बिटिया हो, खलनायिका हो, मजाकिया हो या भोली सी सीधी सादी लडकी. सभी किरदारों को करती हुई उसमे बस खो जाती और पता नही चलता कि कब सीन ओके हो जाता.
उन्होनॆ बताया कि सबसे ज्यादा मजा लापतागंज करते हुए आया. उसका सबसे पहला कारण था कि वो एक गांव रुप में बसा था और गांव उनके दिल के सबसे ज्यादा करीब है और दूसरा पूरी टीम बहुत मस्ती करती और हंसते बतियाते शूटिंग कब हो जाती पता ही नही चलता . मुझे भी याद है कि चमेली के किरदार में अपने तकिया कलाम “हमें सब न पता है” से वो बहुत सुर्खियों में आई थी. वो डायलाग उन्होनें मेरे कहने पर बोल कर भी दिखाया.
बातों का सिलसिला आगे बढा और उन्होनें बताया कि बचपन से ही वो शिव भक्त रही है और शिव जी को पत्र भी लिखती थी. पत्र लिख कर वो शाम को शिवलिंग पर रख आती और सुबह पत्र उठा लेती और ये दीवानापन आज भी कायम है. आज भी हर समय उन्हें यही लगता है शिव जी उनके पास हैं और उनकी सारी बातें सुन रहे हैं. सौ से भी ज्यादा कविताए लिखी हैं जिसमें से ज्यादातर शिव जी पर है…
मैं कलम तू कागज है शिव,

मैं शिव तू काजल है, पर्वत,

हरियाली हर रंग में है शिव अफीम,

गांजा हर भंग में है शिव,

मैं शिव रात्रि तू भोर है शिव

तेरी कसम तू मेरे चारों ओर है शिव .. कहते कहते मानो वो फिर कही खो गई. मैने बात फिर आगे बढाई और जानना चाहा कि अक्टूबर 2011 में कांग्रेस की ओर से गोरखपुर में चुनाव भी लडा. ये कैसे हुआ. इस पर उन्होनें बेहद संजीदगी से बताया कि गोरखपुर उनकी ससुराल है शिक्षा, बिजली, पानी, सडकॆ आदि असुविधाओं के अभाव को झेल रहा था. एक जागरुक देशवासी होने के नाते वो बहुत सुधार लाना चाह रही थी. संयोग वश, उन्हें हाईकमान की ओर से गोरखपुर की टिकट भी मिल गई. हालांकि उनकें पास चुनाव प्रसार प्रचार का ज्यादा समय नही था क्योंकि तब “लापता गंज” की शूटिंग चल रही थी.

Kajal Nishad  के प्रचार के दौरान उन पर हमला भी हुआ जिसमे वो धायल भी हो गई थी पर फिर भी उनके उत्साह में कोई कमी नही आई. तीन महीने उन्होनें जनता के बीच बिताए दुख दर्द सांझा किया. हालांकि जीत तो नही पाई पर जनता के प्यार, सम्मान और विश्वास ने उन्हें भावुक कर दिया और अब भी उनकी सोच यही रहती है कि जिले में विकास कैसे करवाया जाए ताकि जागरुकता बढे.
बात जागरुकता की चली तो मैने जानना चाहा कि समाज में जो रेप की धटनाए हो रही हैं इस पर क्या कहना चाहेंगीं. इस पर उन्होने सख्त लहजे में बोला कि दोषियों को किसी भी हाल में नही छोडा जाना चाहिए. कानून में 15 दिन के भीतर ही उन्हें सजा दे देनी चाहिए. हमारे देश की सुस्त रफ्तार कानून व्यव्स्था से चोर, मुजरिम डरते नही हैं इसलिए ये धटनाए रुक नही रही. कानून सख्त बने और उनका पालन भी सख्ताई से होना जरुरी है. और इतना ही नही एक्टिंग लाईन मे भी अक्सर ये देखा गया है कि रोल पाने के लिए कई बार लडकियां किसी भी हद तक जा सकती है इसलिए अगर एंक्टिंग को कैरियर बनाना है तो सोच समझ कर ही कदम रखें.
वातावरण गर्म हो चला था उसे ठंडा बनाने के लिए मैने उनसे खाने में पसंद ना पसंद के बारे मे पूछा तो अचानक उन्होने कहा ‘पिज्जा” बहुत पसंद है. गुजराती खाने के साथ साथ छाछ भी बेहद पसंद है.
अपने प्रशंसकों के लिए संदेश देते हुए Kajal Nishad…  जनता का बहुत प्यार और सम्मान मिला है जिसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहती हूं और अपना प्यार इसी तरह बनाए रखे और वो अच्छे अच्छे रोल से उनका मंनोरजन करती रहेंगी.
सच, बातें बहुत हो गई थी और उनका शूटिंग का बुलावा भी बार बार आ रहा था इसलिए विदा लेनी पडी. पर एक बात तो माननी पडेगी कि अक्सर महिलाए सोचती हैं कि शादी के बाद कैरियर समाप्त हो गया पर काजल जी बहुत भाग्यशाली रही कि उन्हें अपने पति और ससुराल पक्ष से बहुत सहयोग मिला और आज, वो बहुआयामी प्रतिभा के रुप में हमारे सामने हैं. Kajal Nishad … Versatile Actress
हमारी शुभकामनाएं हैं कि आपका ये सफर अनवरत चलता ही रहे काजल जी !!!

 

March 11, 2015 By Monica Gupta 1 Comment

INDIA’s DAUGHTER

 INDIA’s DAUGHTER

कुछ दिनों पहले INDIA’s DAUGHTER देखी थी..पूरी तो नही देख पाई पर जितनी देखी उसमे निर्भया का दोस्त जोकि उसके साथ बस मे सवार था उसके बारे मे कुछ नही देखा.

मन में विचार आया कि शायद डोक्यूमैंटरी के आखिरी मे उसका बाईट होगा.पर कल नेट पर सर्च करते हुए उसी Avanindra Pandey जोकि बस मे मौजूद थे उन की एक खबर पढी उन्होने बीबीसी की इस डोक्यूमैंटरी को fake बताया किसमे कितनी सच्चाई है या नही ये तो पता नही पर अगर जेल जाकर रेप करने वालो का पक्ष लिया जा सकता है तो Avanindra Pandey से ज्यादा स्टीक तो कोई बता नही सकता था.

खैर !!अब तो यही प्रार्थना है कि कानून इतने कडे बना दिए जाए कि अंजाम देने वाला अपराधी इस कु कृत्य को करते हुए सौ बार सोचे !!!

udwin-story_650_030515034954

March 10, 2015 By Monica Gupta Leave a Comment

Article …. Drive

Article …. Drive

कुछ देर पहले एक मोटरसाईकिल वाला अपनी बाईक को एक किनारे पर लगा कर मोबाईल पर बात कर रहा था. वहां से तीन लडकियां जा रही थी उसे देख कर मुंह पर हाथ रख कर हसंने लगी और बोलने लगी ये बदलने चले हैं समाज को … by chance मैं वही खडी थी..

मैं बाईक वाले की मन ही मन तारीफ कर रही थी कि बजाय बाईक चलाते हुए बात करने के एक किनारे पर खडी करके बात कर रहा है पर उस व्यंग्यात्मक हंसी ने मुझे गुस्सा दिला दिया. मैं अचानक उन लडकियों से पूछ बैठी कि क्या हुआ किस बात पर हंसी आ रही है ?? शायद उनमे से एक मुझे जानती थी इसलिए वो sorry बोल कर चुपचाप आगे बढ गए पर मैं सोच रही थी कि लोगो की मानसिकता मे बदलाव आना बहुत जरुरी है अन्यथा … वही होता रहेगा जो होता आ रहा है

Article …. Drive  वैसे आप तो वाहन चलाते हुए बात नही करते होंगें … अगर करते हैं तो जरा नही बहुत सोचने की दरकार है…

March 9, 2015 By Monica Gupta Leave a Comment

Woh Tees Din

woh tees din monica

Woh Tees Din

http://www.nbtindia.gov.in/books_detail__10__nehru-bal-pustakalaya__1676__wo-tees-din.nbt  “नेशनल बुक ट्र्स्ट” की और से प्रकाशित मेरा लिखा बाल उपन्यास ” वो तीस दिन”अब On line हो गया है
अब ना सिर्फ आप इसे आर्डर पर भी मंगवा सकते हैं बल्कि On line पढ भी सकते हैं… !!

 मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इसे जरुर पढेंगें और अपने विचारों से अवगत करवाएगें ताकि लेखन में और ज्यादा निखार ला सकूं !!!

Woh Tees Din

March 14, 2013 By Monica Gupta Leave a Comment

अच्छी बातें

अच्छी बातें ….( सकंलित)

Thoughts !!!

 

जनहित मे जारी …!!!

दो दो बात करने से काम बनता है
और
दो दो हाथ करने से काम बिगडता है

है ना 🙂

 

ऐसी ही है हम महिलाएं ….

मासूम इतनी कि पलक का बाल अगर चेहरे पर गिरा होगा तो झट से आखॆ बंद करके wish मांगने लग जाएगी
और
इरादो में मजबूत इतनी कि कई बार ईश्वर को ही चलेंज कर देगी

🙂

 

 

खूबसूरत है वो मुस्कान जो दूसरो के चेहरे पर भी मुस्कान ले आए…..!!! है ना 🙂

 

बेशक फिल्में तीन वजह से चलती हो पर फेसबुक एक ही वजह से चलती है और वो वजह है …
.
.
.
.
.
.
.
.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

..

INTER NET..!!!!!

🙂

 

 

कृप्या ध्यान दें !!!

कठिन समय में धैय धारण करने का मतलब है कि आधी लडाई जीत लेना !!!

तो धैर्य धारण करने मे ही असली समझदारी है !!! है ना 🙂

 

 

कृप्या ध्यान दीजिए ..

बजाय यह कहने के कि “No One Likes Me
ये कहिए कि “There Is No One Like Me.”

Feel The Change. ….!!! 🙂

 

 

सबसे मुश्किल काम … खुद को सुधारना
सबसे आसान काम …. दूसरो मे दोष निकालना

🙂

 

पते की बात …

हमेशा सच बोलना चाहिए ताकि कसम खाने की जरुरत ही ना पडे….!!!:)

 

जनहित मे जारी 🙂

महिलाए कृप्या ब्लड Donor से पहले ब्लड owner बनें…!!! अच्छी बातें हमेशा ही अच्छी लगती हैं … है ना 🙂

 

मोनिका गुप्ता

 

 

February 14, 2013 By Monica Gupta Leave a Comment

Love you

लव यू …!!!

Love you

मणि का बेटा होस्टल जाने के लिए तैयार था पर मणि का काम ही खत्म नही हो रहा था.

कभी कपडे धोने बाथरुम मे चली जाती तो कभी रसोई मे जाकर प्याज काटने लगती.

कैसे कैसे बहाने करके बस अपने आसूओ को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रही थी.

किसी से बात ना करने के चक्कर मे अपना मोबाईल भी उसने साईलेंट पर रख छोडा था.

बेटे को बस स्टाप छोडने की बात हुई तो बहाना बना दिया कि काम वाली किसी भी समय आ सकती है.

ताला देख कर लौट ना जाए.

जाते जाते बेटा जब आशीर्वाद लेने आया तो चोरी चोरी मां की आखो मे देख ही लिया.

मणि इसके लिए भी तैयार थी बोली बदलता मौसम है ना आज नाक और आखो से पानी बहुत बह रहा है.छीके भी बहुत आ रही है कहती हुई मुस्कुरा दी.बेटा चला गया और वो चुपचाप उदास मन से कमरे मे आकर बैठ गई.

इतने मे बेटॆ का मैसेज आया ” क्या मम्मी आपको तो झूठ बोलना भी नही आता. अपना ख्याल रखना और मै भी अपना ख्याल रखूगा”

Love you

लव यू मां !!! वैसे आप स्माईल करती ही अच्छी लगती हो !!

अब मणि खुल कर रो रही थी!

 

Monica Gupta

 

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 9
  • 10
  • 11
  • 12
  • Next Page »

Stay Connected

  • Facebook
  • Instagram
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

Categories

छोटे बच्चों की सारी जिद मान लेना सही नही

Blogging Tips in Hindi

Blogging Tips in Hindi Blogging यानि आज के समय में अपनी feeling अपने experience, अपने thoughts को शेयर करने के साथ साथ Source of Income का सबसे सशक्त माध्यम है  जिसे आज लोग अपना करियर बनाने में गर्व का अनुभव करने लगे हैं कि मैं हूं ब्लागर. बहुत लोग ऐसे हैं जो लम्बें समय से […]

GST बोले तो

GST बोले तो

GST बोले तो –  चाहे मीडिया हो या समाचार पत्र जीएसटी की खबरे ही खबरें सुनाई देती हैं पर हर कोई कंफ्यूज है कि आखिर होगा क्या  ?  क्या ये सही कदम है या  देशवासी दुखी ही रहें …  GST बोले तो Goods and Service Tax.  The full form of GST is Goods and Services Tax. […]

डर के आगे ही जीत है - डर दूर करने के तरीका ये भी

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन – Social Networking Sites aur Blog Writing –  Blog kya hai .कहां लिखें और अपना लिखा publish कैसे करे ? आप जानना चाहते हैं कि लिखने का शौक है लिखतें हैं पर पता नही उसे कहां पब्लिश करें … तो जहां तक पब्लिश करने की बात है तो सोशल मीडिया जिंदाबाद […]

  • Home
  • Blog
  • Articles
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Poems
  • Stories
  • Kids n Teens
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms of Use
  • Disclaimer
  • Anti Spam Policy
  • Copyright Act Notice

© Copyright 2024-25 · Monica gupta · All Rights Reserved