Monica Gupta

Writer, Author, Cartoonist, Social Worker, Blogger and a renowned YouTuber

  • About Me
  • Blog
  • Contact
  • Home
  • Blog
  • Articles
    • Poems
    • Stories
  • Blogging
    • Blogging Tips
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Kids n Teens
  • Contact
You are here: Home / Archives for Monica Gupta

August 12, 2018 By Monica Gupta Leave a Comment

Saas Bahu Problems – क्यों होते हैं सास बहू के झगड़े – सास बहू में क्यों नहीं बनती – Monica Gupta

Saas Bahu Problems

Saas Bahu Problems – क्यों होते हैं सास बहू के झगड़े – सास बहू में क्यों नहीं बनती – Monica Gupta –    #GoodRelationshipTipsInHindi – Saas Bahu Problems – सास बहू में क्यों नहीं बनती Saas Bahu Relationship – सास बहू का रिश्ता  – सास बहू की लड़ाई – किन बातों में होते हैं सास बहू के लड़ाई झगड़े .. सास बहु का नाम जहन में आते ही बस एक ही बात आती है वो है लड़ाई झगड़े.. अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर होते क्यो हैं झग़डे .. वजह देखा जाए तो बहुत सी होती हैं पर जो बहुत मेंन मेंन वजह हैं 7 वो मैं आपसे शेयर कर रही हूं..

Saas Bahu Problems – क्यों होते हैं सास बहू के झगड़े – सास बहू में क्यों नहीं बनती

1 जनरेशन  generation गैप

एक सास इतने सालों से एक सास अपने घर को सम्भाल रही थी वहीं अब बहु आ गई है घर सम्भालने.. यकीनन बहुत बदलाव भी आया है समय में… पहले समय में जो कह दिया आखं मूंद कर बहु को करना ही पडता था. लेकिन अब बदलाव आया है लडकिया पढी लिखी भी हैं और नौकरी भी करती हैं तो सोच में बहुत बदलाव आया है वो थोडी खुले विचारों की है जबकि सास बहुत ज्यादा आजाद ख्यालात नही है… तो ऐसे में 50/ 50 दोनो को झुकना चाहिए… बहु को भी अपनी मर्यादा में रहना चाहिए क्योकि अब वो शादी होकर अपने ससुराल आ गई है… कुछ दायरा बना कर रखना चाहिए… थोडा सा बदलते समय के साथ बदल जाना चाहिए…

2. रीति रिवाज – ट्रेडिशन

हर घर के कुछ रीति रिवाज होते हैं. सास तो इतने सालों से उसे मानती आ रही है वो चाहती है कि बहु भी मानें.. उन के बारे अगर समझाए अगर वो अपनाती हैं तो बहुत अच्छी बात है और अगर नही तो इसे मुद्दा नही बनाना चाहिए… बहुत बार व्रत रखने होते हैं और बहु जाती हैं ऑफिस… सम्भव नही तो जबरदस्ती न करें पर बहु को भी चाहिए बजाय इन रीति रिवाजो को  Criticize न करे.. बेशक माने नही पर Criticize करना भी सही नही.. इससे भावनाओं को चोट पहुंचती है..

3. रहनसहन –  कल्चर

हर परिवार का अपना रहन सहन अपना क्ल्चर होता है चाहे खाने पीने की बात तो या पहनावे की.. कई बार बाते भी दूरिया पैदा कर देती हैं..  खान पान भी बहुत बार मुद्दा बन जाता है… बेटा अपनी पत्नी को बोलता है कि मां के हाथ के खाने का जवाब नही तुम्हारे खाने में वैसा स्वाद नही.. वही बहु भी बोलती है कि हमारे यहां तो इस तरह का खाना नही खाते… यहां तो उबला खाना खाया जाता है हमारे यहा तो खूब मसालेदार खाना खाते हैं.. तो तो समय लगता है… बजाय टोका नई जगह नए तौर तरीके सीखने में समय लगता है.. तो जैसा बन रहा है उसे एप्रीशिएट करना चाहिए और सीखते रहना चाहिए और सीखते रहना चाहिए… बात को कई बार सम्भाल भी लेना चाहिए जैसा कि डायनिंग टेबल पर ससुर भी बात कुछ ऐसे सम्भाल सकते हैं कि कि आज जैसा बहु ने खाना बनाया ऐसा मेरी मां बनाती थी… बेटे को भी टोका टाकी नही करनी चाहिए.. वैसे बात आगे बढानी हो यानि झडा ही करना हो तो राई का पहाड बनाते देर नही लगती… पर समझदारी से काम लेना चाहिए.. या बात वही खत्म करनी हो ये हमारे हाथ मे ही होता है…

और जैसे मान लीजिए साडी की ही बात लें कि हमारे परिवार में किसी ने सलवार सूट नही पहना.. साडी ही पहननी होगी और घूंधट भी करना होगा… अब ऐसे में बहु नही मानेगी तो झग़डा होगा तो ऐसे में थोडा सास को भी बदलना होगा कि कोई बात नही घर का काम करते हुए सूट पहन सकती हो पर बाहर किसी शादी या किसी समारोह में जाए तो साडी पहनना.. एक दूसरे के sentiment की कदर करनी होगी..

4. मायका

बहुत घरों में मायका भी बहुत बडा मुद्दा बनता है.. बहु बहुत ज्यादा समय फोन पर ही लगी रहती है अपनी मम्मी या भाभी से ही बात करती रहती है.. या बहु की मां बहुत ज्यादा दखलंदाजी करती है.. वही सास भी हर बात अपनी बेटी को फोन करके बताती रहती है… आज बहु ने ये किया आज ऐसा हुआ वैसा हुआ.. तो सास बहु दोनो को चाहिए कि अपनी अपनी सीमा में रहें  और बात बात फोन करके बताने की आदत से भी दूरी बनाए रखें.. जब पति शाम को घर आए तब भी फोन पर लगे रहना.. बात करते रहना एक गुस्सा भर देता है तो बात जरुर कीजिए पर समय देख कर…

5. बेटा

अक्सर सास बोलती है कि मेरा बेटा मेरे हाथ से निकल गया सुनता ही नही वहीं बहु बोलती है कि सारा समय अपनी मम्मी की ही सुनते हैं मेरी सुनते ही नही… दोनो अपना अधिकार जताती हैं… बचपन से मां ने बेटे की देखभाल की.. सारे काम मां से पूछ कर करता था और आज.. वही बहु को लगता है कि मेरे पति है उन्हें मेरी सुननी चाहिए… जबकी कोई भी बात हो बजाय तेरा मेरा करने के उन्हें आदर दें और एक बेटा एक पति होने के नाते उनकी भावनाओं को भी समझें.. मां को भी चाहिए कि बेटे बहु की बात में बार बार इंटर फियर न करे.. बेटा और बहु को सारी जिंदगी एक साथ बितानी है तो उनके सम्बंध मजबूत बननए की कोशिश करनी चाहिए

6. तुलना

बात बात पर तुलना करना भी रिश्ते में कडवाहट भर देता है. सास अपनी बेटी या दूसरी बहू से तुलना करेगी… Criticizingवही बहु हमारे मायके में तो ये है वो है… जब एक घर मे रह रहे हैं तो फिर इस घर को बेहतर कैसे बनाना है इस पर काम किया जाना चाहिए ना कि तुलना करके एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास करना चाहिए.. अगर सास बुराई करती है बहु की तो एक तरह से वो अपनी बुराई कर रही है क्योकि अब वो दो नही एक परिवार हैं… उसकी बुराई यानि खुद की बुराई..

7. अपनेपन की फीलिंग का अभाव DIL- MIL कर ही नही रहते.. मैनें अपनी एक पहली वीडियो में भी बताया था कि अंग्रेजी ने तो दोल मिला दिए पर हम नही मिला पाए.. अंग्रेजी में Daughter in law – Mother in law बोलते हैं ना यानि DIL- MIL.. पर वो हैं कि मैं क्यों झुकू मैं क्यो झुकू बात ले कर बैठ जाती है..

प्यार, अपनेपन की फीलिंग डेवलेप नही करती जबकि करनी चाहिए.. मैंने शुरु में कहा कि सास बहु का नाम लेते ही जहन में आता है लडाई झगडा. क्यो नही हमारे मन में प्यार और विश्वास आता… वो शायद इसलिए कि एक बहु जब शादी होकर ससुराल जाती है तो नेगेटिविटी भी साथ लेकर जाती है कि ना जाने कैसी सास मिलेगी.. वही सास की भी यही सोच होती है कि मार्डन बहू है बहुत नखरे होंगें.. तो इसे बदलना होगा.. एक बहू को उनमे मां और सास को उसमें बेटी खोजनी होगी… छोटी छोटी बातो को तूल न देकर अपने घर संसार को सहेजना होगा… वैसे सास बहु का रिश्ता मां बेटी जैसा क्यो जरुरी है और इसे कैसे बनाएं ये मैं अगली वीडियो में जरुर बताऊंगी पर फिलहाल ये जो छोटे मोटे झगडे होते हैं इन को अपने प्यार  affection   और कुशल व्यवहार से आसानी से दूर किया जा सकता है..

बहुत तनाव वाला विषय था तो कुछ हल्का सा माहौल हो जाए .. एक बार घर पर मेहमान आए तो सास बोली बहु मेहमान आए हैं कुछ बना लो.. तो बहु ने तुरंत बना लिया.. फटाफट जी मांजी करते हुए.. और वो पता है क्या था.. वो था मुंह बना लिया…

बस खुश रहिए.. देखिए रहना तो है ही सारी जिंदगी एक साथ… खुश होकर मिलकर रहेगें तो समय अच्छा बीत जाएगा नही तो …

 Saas Bahu Problems

August 9, 2018 By Monica Gupta Leave a Comment

Habits That Make People Like You – आदतें जो लोगों को पसंद हैं – Make People Like You – Monica Gupta

Habits That Make People Like You

Habits That Make People Like You – आदतें जो लोगों को पसंद हैं – Make People Like You – #MotivationalVideosInHindi – Habits that make people like you instantly…हमारी कुछ आदतें ऐसी हैं जो किसी दूसरे को तुरंत हमारा अपना बना लेती हैं.. दिन भर में हम बहुत लोगो से मिलते हैं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमारे दिल और दिमाग पर बहुत गहरा असर छोड जाते हैं.. असल मेें, ,उनकी कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो हमें तुरंत अपना बना लेती हैं तो क्या हैं वो आदतें? देखा जाए तो बहुत सारी हो सकती हैं मैं आपको अपने हिसाब से जो बहुत जरुरी हैं वो 11 habits बता रही हूं ये सारी मेरी फेवरेट हैं फिर आप बताईएगा.. तो शुरुआत करते हैं

Habits That Make People Like You – आदतें जो लोगों को पसंद हैं

1.स्माईल से… जब कोई हमें मिले तो स्माईल होना बहुत जरुरी है… Cheerful  फेस सभी को अच्छे लगते हैं.. स्माईल देते ही हम किसी को अपना बना लेते हैं.. एकदम से कनेक्ट कर जाते हैं.. feel good

 

2.स्माईल के बाद बात आती है हमारी looks.. Good looks  हमारा पहनावा ड्रेसअप.. जो presentable हैं उनसे बात करना ज्यादा  ईजी रहेगा.. अगर हमारे कपडे अस्त व्यस्त रहेंगे, बाल सही बने होगें, तो कोई पसंद नही करेगा बात करना.. तो एकदम साफ सुथरे ड्रेसअप रहना बहुत जरुरी है..

3.फिर तीसरी बात आती है हमारी Body language की. बहुत जरुरी है कि हमारे हाव भाव, आई कोंटेक्ट, सही हो..

  1. फिर बात आती है कि हम सुने genuinely interest दिखाना है.. अक्सर हम सुनते कम और बोलते ज्यादा हैं तो इसलिए हमें सुनना चाहिए.. और अपनेपन से सुनना चाहिए. रुकावट कोई न हो जैसा कि फोन, टीवी.. जब बात कर रहें हैं तो बात कर रहे हैं…
  2. फिर बात आती है kind रहना. मदद के लिए हमेशा तैयार रहना.. जब जरुरत पडे तो वो साथ खडे हों.. ऐसे लोग बहुत जल्दी दिल जीत लेते हैं. कई बार मोरल स्पोर्ट भी मिल जाए तो बहुत फर्क पड जाता है.
  3. फिर हमारा कोई अनुभव है जिसकी किसी दूसरे को जरूरत है वो शेयर करने के लिए.. मान लीजिए एक व्यक्ति शहर में नया नया आया है कोई रहने के लिए घर खोज रहा है उसे पता नही कौन सा एरिया बेस्ट है तो एक व्यक्ति ने भी हाल ही में घर देखें हैं तो वो बता सकता है.. तो ये तो बात हुई अपना अनुभव शेयर करने की..

7. फिर बात आती है किसी को नाम से बुलाना.. नाम से बुलाने का मतलब यही होता है कि हमें उस के बारे में पता है.. अपनेपन का अहसास होता है.. जैसे आन लीजिए एक पार्टी में मैं एक महिला से मिलती हूं वो मुझे पहले भी एक दूसरी पार्टी में मिली थी.. हमारे कुछ देर बात भी हुई थी तो मैं उसी उत्साह के साथ उसी के पास जाती हू और वो मुझे बोलती हैं हैलो मोनिका कैसी हो या मुझे बोलती हैं हां मिले थे हम क्या नाम बताया था आपने… मुझे एक लेडी मिलती है और  इसी के साथ साथ अगर उसके बारे में पूछे कि पिछ्ली बार जब हम मिले थे तब आपकी बिटिया नें डांस क्लास ज्वाईन की थी.. कैसी चल रही हैं उसकी क्लासेसज  ये सुनकर सामने वाले को लगेगा कि हां इसे याद है मेरे बारे में यानि अपनेपन की फीलिंग आती है..

8. अगर हम बातों में कुछ मैजिक वर्ड होते हैं जैसे “Excuse me,” “Thank you” and “Please” सॉरी शामिल कर लेंगें तो सामने वाले को बहुत अच्छा लगता है.. प्लीज , माई प्लेयर

  1. सामने वाले को आदर देना.. अगर हम सामने वाले को आदर मान देकर बात करेंगें तो सामने वाला हमें आदर न दे ऐसा तो हो ही नही सकता..
  2. जब भी हम किसी से मिलते हैं तो एक आदत तो बिल्कुल पक्की बना लेनी चाहिए कि हमें criticize नही करना.. किसी की निंदा, बुराई कुछ भी नही करना.. क्योकि ऐसे लोग कभी sincere नही होते..
  3. Appreciate जरुर करें.. compliments देना.. सराहना जरुर करें.. किसी की कोई भी बात अच्छी लगे तो उसे जता दें.. पता है आपमे अच्छी बात पता है क्या है.. आपकी ये जो आदत है ना ये आदत आपको दूसरों से अलग करती है.. पर इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि वो genuine हो.. कई बार चमचागिरी भी लग जाती है…        Habits That Make People Like You

August 7, 2018 By Monica Gupta Leave a Comment

What Makes a Woman Special – बातें जो महिलाओं को खास बनाती हैं – Be a Perfect Woman – Monica Gupta

What Makes a Woman Special

What Makes a Woman Special – बातें जो महिलाओं को खास बनाती हैं – Be a Perfect Woman – Monica Gupta – …यानि real woman बनाती है.. What makes you unique as a woman. बेशक, हमारा समाज बहुत सारी demands महिला पर डाल देता है पर वो एक mother होते हुए एक बेटी होते हुए, पत्नी होते हुए एक बॉस होते हुए उन को बखूबी निभाती है पर कैसे?? आज इसी बारें में 9 बातें बताती हूं कि कैसे उसकी बातें उसे खास बनाती हैं…

What Makes a Woman Special – बातें जो महिलाओं को खास बनाती हैं – Be a Perfect Woman –

1.सबसे पहले तो वो खुद का महिला होना privilege मानती हैं.. महिला होना गर्व समझती है.. ईश्वर का एक खूबसूरत उपहार है महिला होना.. और internal external यानि अंदर से कैसी है या external बाहर से कैसा दिखना चाहिए वो इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं

 

2. खुशी के पीछे नही भागती कि मुझे ये भी चाहिए वो भी चाहिए…किसी को देख कर कि वो खुश है मेरे पास नही है ऐसा नही सोचती.. जो है उसी में खुश रहती है..

3.जो भी है बस यही एक पल है… आज में जीती है.. उसे पता है आगे का भी पता नही जो हो गया उस को सोच कर दुखी नही होती.. न ही ऐसी बातें सोच सोच कर अपना वेस्ट करती आज को बेहतर बनाती है

4. वो जिंदगी में बैलेंस बना कर चलती है उसे पता है जिंदगी में उतार चढाव आते रहते हैं.. यानि कई बार बहुत स्लो तो कई बार बहुत फास्ट हो जाती है पर वो उसके अनुसार खुद को ढाल लेती है… और उसी में बेस्ट खोज लेती है बैलेंस बना कर चलती है..

5. उसे अपनी लिस्ट बनाने की जरुरत नही.. वो समझती है कि उसके लिए क्या सही क्या गलत है.. बेशक, बचपन से उसे ये करो ये नही करो की लिस्ट मिलती आ रही थी पर अब उसे ये लिस्ट बनाने की जरुरत नही.. कि मेरे लिए क्या सही और क्या गलत है… उसे पता है उसके लिए क्या करना है क्या नही करना.. सही है क्या गलत है.. वो चाहे वो single हो या  married, वर्किंग हो या हाउसवाईफ.. उसे पता है उसके क्या  goals है.. अगर शादी हो गई परिवार में हैं तो किस तरह से रहना है वर्किंग है तो किस तरह से रहना है.. शादी भी हो गई और वर्किंग भी है तो कैसे अपनी भूमिका निभानी है.. पूरी दिल से समर्पित होकर काम करती है..

6 .जब वो अकेली होती है तब भी उस समय को एंज्वाय करती है.. ये नही सोचती कि क्या करु.. कैसे करु.. उस समय उसके पास समय होता है अपने लिए कुछ सोचने का और वो उस पल का भी भरपूरा आनंद लेती है और उसके लिए क्या बेहतर है उसे क्या करना चाहिए इस बारे में सोचती है.. यानि अकेलापन भी उसके लिए किसी उपहार से कम नही..

7.अपने आप को बेहतर बनाने का प्रयास करती रहती है… अपने माईंस पोईंटस खोज कर उसे ठीक करने की कोशिश करती है ऐसा नही कि किसी ने कह दिया और उदास हो कर बैठ गए कि मुझे नही आता या मैं नही कर सकती.. वो हमेशा बेहतर बनाने में जुट जाती है.. किसी से जैलेस में नही बल्कि खुद को इम्प्रूव करने में

8. अपने मूड को कंट्रोल करने का स्किल होता है.. मान लीजिए किसी बात पर गुस्सा है या नाराज है तो ये नही कि अपना गुस्सा दूसरो पर निकल दिया..तबियत ठीक नही तो ये नही कि मेहमान भी आ गए तो बस लेटे ही हुए है मुंह बना कर वो मूड को कंट्रोल कर लेती हैं और ना ही चेहरे पर हाव भाव आते हैं..

9. वो उम्र के किसी भी पडाव में हो 20 साल की हो या 35 की या 55 की उसे अपनी उम्र से प्यार है वो ये नही सोचती कि अब क्या होगा अब तो उम्र हो गई.. या वो छिपाने की फिराक में रहती है.. नही.. जो भी उम्र की है उसे जिंदादिली से जीती है

एक मैच्योर महिला बन कर अपनी भूमिका निभाती है और दूसरो के लिए उदाहरण पेश करती हैं…

What Makes a Woman Special – बातें जो महिलाओं को खास बनाती हैं – Be a Perfect Woman – Monica Gupta

August 5, 2018 By Monica Gupta Leave a Comment

Personal Hygiene for Kids – बच्चे कैसे रखें अपनी स्वच्छता का ख्याल – बच्चों से बातें – Monica Gupta

Personal Hygiene for Kids

Personal Hygiene for Kids – बच्चे कैसे रखें अपनी स्वच्छता का ख्याल – बच्चों से बातें – Monica Gupta – आज मेरी वीडियो है आप सभी बच्चों के लिए तो बच्चे आ जाईए और एक पेपर पैंसिल भी ले आईए.. अब आराम से बैठिए और बताईए कि आपके क्या हाल है… नहा धो कर एकदम फ्रेश हो गए ?? पता है क्या बहुत बच्चे तो अपनी पर्सनल हाईजीन यानि स्वच्छा का ख्याल रखते हैं पर बहुत बच्चे बिल्कुल भी नही रखते.. तो चलिए आज इसी बारे में बात करती हूं कि क्या आप अपनी स्वच्छता का ख्याल रखते हैं या नही..

Personal Hygiene for Kids – बच्चे कैसे रखें अपनी स्वच्छता का ख्याल – बच्चों से बातें – Monica Gupta

अब आप पेपर पर 10 तक नम्बर लिखिए और जैसे जैसे मैं आपसे पूछ्ती हूं वैसे वैसे अगर आपका आंसर हां है तो टिक मार्क नही तो क्रास लगा दीजिएगा..

1 शुरुआत ब्रुश से करते हैं हमारे दिन की शुरुआत सुबह सुबह ब्रुश करने से होती है… क्या आप दिन में दो बार सुबह और रात को सोने से पहले दांत साफ करते हैं या नही…

2 हर रोज नहाते हैं या नही अगर हां तो टिक नही तो क्रास

3 नहाने के बाद क्या अपना शरीर सूखे, साफ और मुलायम तौलिए से साफ करते हैं या नही

4 खाना खाने से पहले या खाना खाने के बाद हाथ धोते है या नही

5 आप अपने पास रुमाल रखते हैं या नही

6 जब कभी नोजी आ जाए तो आप उसे शर्ट से साफ नही करते या कर लेते हो

7 क्या आप बार बार नाक और कान में उंगली डालते हैं या नही

8 जब कभी खांसी आए तो क्या मुंह पर हाथ रखते हैं या नही…

9 अपने नाखून दांत काटते हैं या नही

10 मान लीजिए आप खेल कर आए हैं और पसीने पसीने हो रहे हैं और कपडे भी गंदे हो रहे हैं तो ऐसे ही रहोगे या नही नहाओगे और कपडे बदलोगे..

अब आप ये देखिए कि आपके कितने टिक हैं और उसका टोटल कीजिए और फिर मुझे बताईए… मुझे भी पता तो चले कि आप अपनी हाईजीन का कितना ख्याल रखते हैं… अपना नाम ,क्लास, शहर

वैसे जो बच्चे अपने शरीर की स्वच्छता का ख्याल रखते हैं न वो बहुत स्मार्ट बनते हैं क्योकि बीमार नही होते हैल्दी रहते हैं और जब बच्चे स्वस्थ होगें तो देश इससे देश भी आगे बढता है बच्च्चे ही देश का भविष्य होते हैं अगर बच्चे स्वस्थ रहेंगें तो देश तो आगे बढेगा ही .. वैसे आज अपने देश के बारे में क्या सोच रखते हैं… 15 अगस्त पर देश के लिए आपका कोई मैसेज, आपकी कोई ड्राईंग, कविता या कोई बहुत अच्छा विचार है तो जरुर भेजिएगा… अगर आप अपना मैसेज वीडियो में बना कर भेजेंगें तो और भी अच्छा लगेगा.. एक या दो मिनट का होना चाहिए और मैं नीचे लिंक भी दे रही हूं उस पर आप मेल कर सकते हैं  अब मैं बात करती हूं पिछ्ले वीक मैंने पूछा था कि मम्मी पापा का ख्याल कैसे रखते हैं तो बहुत सारे मैसेज आए उसमे से मैं कुछ मैसेज ले रही हूं…

सबसे पहले है स्पर्श का है वो 4 क्लास मे है.. इन्होने अपनी तीन बातें बताई हैं कि पहली बार में पेरेंटस की नही सुनते.. अब सुनूगा…..गेस्ट आते हैं तो मम्मी की हैल्प नही करवाता अब करवाया करुंगा और तीसरा पेरेंटस को गुड मार्निंग या गुड नाईट नही कहता अब कहा करुंगा..

 

 

मान्यता है 5 क्लास में ये लिखती हैं कि मम्मी आवाज देती हैं तो मैं सुनती नही पर अब से सुना करुगी.. दूसरी बात लिखी है कि जब मम्मी डांट लगाती है तो मुझे भी गुस्सा आ जाता है अब ये प्रॉमिस है गलती को ठीक करुंगी अपने मम्मी पापा से मैं बहुत प्यार करती हूं

 

आर्या 8 क्लास में हैं वो लिखती है कि जब मम्मी कोई काम देती हैं तो एक बार मे नही मानती… लेकिन अब से जब मम्मी कहेंगी तो मैं दूसरे काम छोड कर मम्मी का सारा काम करुंगी..

 

 

आदर्श 10 क्लास मे हैं इन्होने लिखा है कि मम्मी पापा की नही सुनते और जब भी वो कुछ करने को मना करते हैं तो गुस्सा हो जाता हूं ना ही मैं गेस्ट आने पर हैल्प करवाता हूं अब मैं कोशिश करुंगा कि ये सारी एडवॉईस को मानूं और फ़ॉलो करुं… मुझे advice  दी के लिए थैंक्स

 

तो ये तो कुछ कमेंटस और इसके इलावा बहुत सारे कमेंटस हैं जो आप वीडियो के नीचे देख सकते हैं.. तो ऐसे ही लिखते रहिए… आपके कमेंटस और मैसेज और वीडियो का मुझें इंतजार है.. ये मुझे एक वीक के अंदर अंदर भेज दीजिएगा.. और अगर अपने किसी दोस्त या सहेली को भी ये वीडियो दिखाना चहते हैं तो मम्मी पापा से कह कर इसे शेयर कर लिजिएगा.. बाय

Personal Hygiene for Kids – बच्चे कैसे रखें अपनी स्वच्छता का ख्याल – बच्चों से बातें – Monica Gupta

August 3, 2018 By Monica Gupta Leave a Comment

People Talking behind Your Back – कोई बुराई करे तो क्या करें – Deal with Backbiters – Monica Gupta

People Talking behind Your Back

People Talking behind Your Back – कोई बुराई करे तो क्या करें – Deal with Backbiters – Monica Gupta – क्या करें जब कोई बुराई करे तो… उनसे कैसे डील करें… देखिए ये एक ऐसी आदत जो आमतौर पर बहुत लोगो में पाई जाती है चाहे घर परिवार हो, पडोस हो, रिश्तेदार हो आफिस हो.. मैं इसके 7 बातें बता रही हूं  कि कैसे डील किया जाए..

People Talking behind Your Back – कोई बुराई करे तो क्या करें – Deal with Backbiters –

1.सबसे पहले तो खुद को ensure कीजिए कि कहीं ये आदत आप मे तो नही.. अगर है तो इसे ठीक कर लीजिए… कोशिश कीजिए कि आपने कभी किसी की बुराई नही करनी..

  1. उन लोगो से दूर रहिए जो बुराई करते हैं… क्योकि अगर हम उनके साथ बैठेगें गप्पें मारेंगें तो यकीनन उधर उधर की बातें भी जरुर होंगीं..
  2. तीसरी बात आती है अगर आपको पता लगा है कि कोई आपकी बुराई कर रहा है तो आप सच्चाई का पता लगाईए कि ऐसी बात हुई कैसे ?
  3. ये पता लगने के बाद आप शांत रहिए… कई बार सुनते ही हम ओवर रिएक्ट करने लगते हैं.. बहुत गुस्सा आ जाता है कि उसकी हिम्मत कैसे हुई… और हम भी बोलने लगते हैं बुराई करने लगते हैं.. यही वो चाहता है..
  4. जो हमारी बुराई कर रहा है उससे क्लीयर करें.. बजाय इधर उधर बात करने के उससे सीधा बात करें कि मैंने ऐसा सुना है.. क्या बात है.. बताओ मुझे जो भी बात या कंफ्यूजन है उसे दूर करना चाहिए..
  5. सम्बंध अच्छे बनाए… अगर वो मान जाता है कि मै ने ऐसा कहा तो उसे माफ कर दीजिए और उसकी कुछ अच्छी बातें सामने लाएं ताकि वो भी ऐसी बातों से दूर रह सके.. उसे मोटिवेट करें एनकरेज करें..
  6. अपनी इमेज अच्छी बनाईए.. जहां भी आप बैठे जिससे भी बात करें कभी किसी की बुराई न करे… आपकी ईमेज ऐसी हो कि जब कोई बात करे कि आपने कुछ ऐसा कहा है कि कोई विश्वास ही न करे…

वैसे जब भी मैं इस बारे में बात करती हूं तो महान दार्शनिक सुकरात का एक प्रसंग हमेशा मेरे जहन में आ जाता है… मैनें अपनी एक वीडियो में सुनाया भी था कि सुकरात के जानकार उन्हे रास्ते में मिलते हैं और कहते हैं मैंने आपके एक दोस्त के बारे में कुछ सुना है.. सुकरात कहते हैं एक मिनट पहले मेरी तीन बातों का जवाब दो फिर बताना …

क्या आप 100% दावे से यह कह सकते हो कि जो बात आप मुझे बताने जा रहे हो वह पूरी तरह से सच है ??

नहीं, असल में  मैंने सुना है कि…

ठीक है…. आप जो भी बताने जा रहे हो क्या उसमें कोई अच्छी बात है?

नहीं, बल्कि वह तो “अच्छा”, सुकरात ने कहा, “इसका मतलब यह है कि आप मुझे जो कुछ सुनाने वाले थे उसमें कोई भलाई की बात नहीं है और आप यह भी नहीं जानते कि वह सच है या झूठ

जो बात आप मुझे बतानेवाले थे, क्या वह मेरे किसी काम की है?

नहीं, ऐसा तो नहीं है”, परिचित ने असहज होते हुए कहा

बस, हो गया… सुकरात ने कहा, जो बात आप मुझे बताने वाले थे वह न तो सच है न अच्छी है न काम की है, तो मैं उसे जानने में अपना कीमती समय क्यों नष्ट करूं?

People Talking behind Your Back – कोई बुराई करे तो क्या करें – Deal with Backbiters – Monica Gupta

बुराई की मिसाल ऐसे हैं जैसे पहाड से नीचे उतरना.. एक कदम उठाओ बाकि कदम उठते चले जाते हैं…

August 1, 2018 By Monica Gupta Leave a Comment

How to Connect with Your Teenager – बच्चों को अपना कैसे बनाएं – Connect with Teenager –

How to Connect with Your Teenager

How to Connect with Your Teenager – बच्चों को अपना कैसे बनाएं – Connect with Teenager –  Ways to Connect with Your Teenager – teenager से कैसे बात करे… न बात करते न जवाब देते.. तो कैसे बात की जाए… पहली बात तो सुनिए… वो भी दिल से… अच्छी बातचीत सुनने से ही शुरु होती है,,, तो सच्चे मन से सुनिए…

How to Connect with Your Teenager – बच्चों को अपना कैसे बनाएं – Connect with Teenager –

Listen

true listening. ये मत महसूस होने दीजिए कि आप सुन रहे हैं उनकी बातों में छिपी worries,   emotions को समझिए. भावनाओं को समझिए… और फिर राय दीजिए..

Stay calm – Control your emotions – बेशक आपको कितना भी  गुस्सा, नाराजगी क्यो न हो…  शांत रहना है क्योकि उससे नतीजा कुछ नही निकलेगा बल्कि माहौल और खराब होगा.. तो आराम से शांत रहकर बात करनी है

जब बात करें तो open questions पूछ्ने चाहिए closed question नही क्योकि ये बातचीत का रास्ता बंद कर देता है… closed question के उत्तर हमेशा हां नही में ही मिलते हैं.. आज स्कूल में कैसा दिन रहा? क्या क्या किया.. यानि बात करने की कोशिश करनी है… और जब वो कोई बात करे तो उसमें interest लें और पूछें कि और बताओ मैं जानना चाह रहा हूं आप आज खुश लग रहे हो उआ उदास लग रहे हो कैसा रहा आज का दिन..

Communicat यानि बात करते समय हल निकालना है ना कि और कोई प्रोब्लम बढानी है.. जो हुआ उस पर बात न करके के अब कैसे उसे हल किया जाए उस पर फोकस रखना चाहिए…कुछ इस तरह से बात की जाननी चाहिए कि इसका हल ऐसा निकालेगे कि भविष्य में ये बात हो ही ना.. या चलिए हमें सबक मिला.. कुछ भी ऐसे

कभी  assume नही करना चाहिए बजाय इसके सीधा पूछना चाहिए कि क्या आप बताएगें कि क्या हुआ?? मैं कुछ दिनों से देख रहा हूं आप परेशान लग रहे हो हुआ क्या ?? क्य असब कुछ ठीक है ??

उसे बताईए कि आप हमेशा उसके साथ हैं… और उसे इस बात के लिए भी एनकरेज कीजिए कि वो खुद कोई हल निकाले कोई स्कूल में या दोस्त के साथ कोई बात हुई है तो खुद क्या सही है सोचे पर आप उसके साथ जरुर खडे हों..

दरवाजे हमेशा खुले हो.. Teenagers  अक्सर अपने दोस्तों को बहुत महत्ता देते हैं.. सारी बात उनसे शेयर करते हैं तो ऐसे में दोस्तो को घर पर बुलाईए.. जान पहचान बढाईए… पता भी लग जाएगा  कि कैसे दोस्त हैं दोस्तों का हमेशा स्वागत कीजिए…

जब बात करें तो ऐसा समय निकालें कि आप दोनों के पास समय हो… जल्दी न हो आराम से समय निकाल कर बात कीजिए… कई बार समय न हो तो समय बना लेना चाहिए जैसाकि  आपको टयूशन से लेने जाना है या स्कूल से लेने जाना है.. जानबूझ कर समय निकालना चाहिए.

समय एक साथ बिताने के लिए एक साथ खाना का समय भी रखना चाहिए… डिनर ऐसे में बेस्ट रहता है.. मिलकर खाना खाना चाहिए या फिर संडे या कोई भी एक दिन मिलकर ही बिताना चाहिए…

कई बार बच्चे बैठ कर बात करने में थोडा हैजीटेट करते हैं तो कुछ पेरेंटस बजाय बैठ कर बात करने के कुछ काम करते करते बात करते हैं जैसे मान लीजिए मदर काम कर रही हैं और बच्चा अपनी बात बता रहा है या फादर सैर कर रहे हैं और वो बोल रहे हैं कि आप भी आ जाओ घूमते घूमते बात करेंगें… इसका फायदा होता है कि आई कोंटेक्ट से बच जाते हैं कई बार पेरेंटस के गुस्से वाली आखों का सामना नही करना चाहते.. और अपनी बात आराम से कर लेते हैं.. कई बार  इस तरह से भी कर लें तो कोई गलत नही..

पेरेंटस को बच्चों की positive qualitiesदेख कर उन्हें  appreciate करना चाहिए. बेशक बहुत बातें पसंद नही होती और वो कह देते हैं पर जो पसंद होती है तो उसे भी कह देना चाहिए… ये बहुत जरुरी होता है.. –

उनके interests  का भी ख्याल रखना चाहिए – अगर उन्हें गाना सुनने का शौक है तो टीवी देखने का शौक है तो उसे बार बार टोकना नही चाहिए…

और उन्हें privacy  भी देनी चाहिए – मोबाईल कर रह अहै तो उसके हाथ से छीन कर कि किसे मैसेज कर रहे हो… ऐसे नही करना चाहिए… कमरे में भी जाए तो knock करके जाएं तो बहुत अच्छा रहेगा

पेरेंट्स को observant करते रहना चाहिए. बच्चों में बदलाव आना शारीरिक और मांसिक रुप से बदलाव आना स्वाभाविक है मूड बहुत स्विंग होता रहता है कभी बोल रहे हैं कभी चुप है… ये बातें तो नार्मल हैं पर कुछ अलग लगे तो समझना भी चाहिए और फिर बात भी करनी चाहिए. ये नही कि जज की तरह फैसला सुना दिया..

Parents को रोल मॉडल बनना चाहिए… खुद उदाहरण बनना चाहिए ताकि बच्चे उन्हें आदर्श बना सके.. वो अपनी बात पर खरे उतरें…   कुल मिलाकर एक loving parent बनना चाहिए .. अच्छी बात हो तो सराहिए और बच्चे गलती कर दें तो समझाईए खुद कभी गलत बोल गए तो माफी मांग लीजिए… पूरी तरह से स्पोर्ट कीजिए… मिल कर  बैठे हंसे बोलें..  इससे सम्बंध मजबूत बनते हैं… That type of feelings help to build good rapport.

बच्चे की सुनने के बाद जब अपनी खत्म करे तो वो तल्खी में न हो बल्कि positive note / mode में हो.. ताकि आगे भी बातचीत की सम्भावना बनी रहे…

 

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 20
  • 21
  • 22
  • 23
  • 24
  • …
  • 391
  • Next Page »

Stay Connected

  • Facebook
  • Instagram
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

Categories

छोटे बच्चों की सारी जिद मान लेना सही नही

Blogging Tips in Hindi

Blogging Tips in Hindi Blogging यानि आज के समय में अपनी feeling अपने experience, अपने thoughts को शेयर करने के साथ साथ Source of Income का सबसे सशक्त माध्यम है  जिसे आज लोग अपना करियर बनाने में गर्व का अनुभव करने लगे हैं कि मैं हूं ब्लागर. बहुत लोग ऐसे हैं जो लम्बें समय से […]

GST बोले तो

GST बोले तो

GST बोले तो –  चाहे मीडिया हो या समाचार पत्र जीएसटी की खबरे ही खबरें सुनाई देती हैं पर हर कोई कंफ्यूज है कि आखिर होगा क्या  ?  क्या ये सही कदम है या  देशवासी दुखी ही रहें …  GST बोले तो Goods and Service Tax.  The full form of GST is Goods and Services Tax. […]

डर के आगे ही जीत है - डर दूर करने के तरीका ये भी

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन – Social Networking Sites aur Blog Writing –  Blog kya hai .कहां लिखें और अपना लिखा publish कैसे करे ? आप जानना चाहते हैं कि लिखने का शौक है लिखतें हैं पर पता नही उसे कहां पब्लिश करें … तो जहां तक पब्लिश करने की बात है तो सोशल मीडिया जिंदाबाद […]

  • Home
  • Blog
  • Articles
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Poems
  • Stories
  • Kids n Teens
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms of Use
  • Disclaimer
  • Anti Spam Policy
  • Copyright Act Notice

© Copyright 2024-25 · Monica gupta · All Rights Reserved