Follow Your Dreams – अपने सपने पूरे करें – Why You should Follow Your Dreams -सपने हम सभी के होते हैं.. चाहे कोई मेल है फीमेल है बच्चा है युवा है बुजुर्ग है कोई कुछ बनना चाहता है तो कोई कुछ… पर सिर्फ सोचने से तो हम बन नहीं जाएगें उसके लिए हमें Follow करना होगा… बहुत लोग तो डर की वजह से या अपने कम्फर्ट से बाहर निकलने के भय से आगे ही नहीं बढते.. या कुछ ये सोचते हैं कि समय बहुत लगेगा… या दूसरे की देखा देखी कि वो तो कर नहीं रहे तो हम भी किस लिए करें पर अपने सपने जरुर पूरे करने चाहिए क्यों जरुरी है अपने सपनों को Follow करना
Follow Your Dreams – अपने सपने पूरे करें – Why You should Follow Your Dreams – Monica Gupta
1.Dreams Follow करना इसलिए जरुरी है जिंदगी ना मिलेगी दुबारा… हमें जो जिंदगी मिली है इसका पूरा फायदा उठाना है.. सिर्फ सांस चल रही है इसी को जीना नहीं कहते… ना इसमे कोई उम्र मायने रखती ना खुल कर जीना है
2. Dreams Follow करना इसलिए भी जरुरी है ये हमें एक PURPOSE देता है एक उद्देश्य देता है.. हमें ताकत देता है कि हम कम्फर्ट जोन से बाहर आए, कुछ हट कर करें, डर का सामना करे क्योंकि ये सब करने से हमे पता है कि हमारी ग्रोथ होगी.
3. Dreams Follow करना इसलिए Important है फिर हम दूसरों के लिए एक प्रेरणा बन सकते हैं.. रोल मॉडल बन सकते हैं.. फिर हम अपने अनुभव, अपनी जानकारी शेयर कर सकते हैं कि हमारे सामने क्या क्या चैलेंज थे और किस तरह से सामना किया.. दूसरो के सामने एक उदाहरण सेट कर सकते हैं
4. Dreams Follow करना इसलिए Important है क्योंकि ऐसा करने से हमारा नजरिया पॉजिटिव होगा… हमारा फोकस होगा और हम उसी और बढते जाएगें फिर हमारा ध्यान न इधर उधर की फालतू नेगेटिव बातों में जाएगा.. हम क्रिएटिव हो जाएगें..यानि हम पूरे होपफुल रहेंगे.. आशावादी होपलैस नहीं…
5. Dreams Follow करेंगे तो हम खुश रहेंगे.. पहला तो जो हम दिल से चाह रहे थे वो कर रहे हैं हम उसे एंज्वाय करेंगे नहीं तो हम किसी काम को बहुत धक्के से मजबूरी से कर रहे हैं और जिंदगी बोझ लगने लगती हैं
हम प्राऊड भी फील करवा सकते हैं अपने लिए तो होगा ही कि हमारी अलग पहचान बनी और परिवार में या जिस शहर में रहते हैं या देश के लिए हम गर्व महसूस करवा सकते है
6. Dreams Follow करेंगे तो हमारी खुद से कमिटमैंट हो जाएगी कि हमे करना है.. कुछ लोगो की सोच हो जाती है कि ये काम तो इससे हो ही नहीं सकता तो हम उन्हें हम दिखा सकते हैं.
7. Dreams Follow करेंगे तो हमारी अलग पहचान और नाम होगा और हम अपने परिवार का भी ख्याल रख सकते हैं यानि इंकम का सोर्स भी बन सकता है.. बेशक समय लग सकता है पर वर्थ है इसमें समय लगाना क्योंकि रिजल्टस बहुत अच्छे मिलेगें – सपने वो नहीं होते जो सोते हुए देखे जाए सपने वो होते हैं जो हमे सोने ही न दें
Follow Your Dreams